सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘सीआईडी’ से आप जरूर अवगत होंगे। सीआईडी से अवगत हो चाहे ना हो पर दरवाजा तोड़ने वाले सीआईडी के कलाकार दया से तो जरूर अवगत होंगे। जी हां आज सीआईडी शो में दया का किरदार निभाने वाले दया शेट्टी(Dayanand Shetty) का जन्मदिन है। इन्होंने अपनी अदाकारी से एक बहुत बड़ा पहचान बना ली है। इनका दरवाजा तोड़कर घरों में इंट्री लेने वाले सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। दया शेट्टी (Dayanand Shetty B’day spl) जन्म कर्नाटक में हुआ था। आइए इनसे जुड़े कुछ राज जानते हैं।
इस गेम मे रहे है चैंपियन, इस वजह से छूटा खेलना
दयानंद शेट्टी भले ही आज बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर हो गए हैं परंतु इससे पहले वह एक काफी अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। इनका स्पोर्ट्स की दुनिया से गहरा नाता रहा है। इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि दया शेट्टी डिस्कस थ्रो और शॉट पुट के एक जबरदस्त खिलाड़ी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वे साल 1996 में महाराष्ट्र के डिस्कस थ्रो मे चैंपियन बने थे। परंतु उन्होंने बाद में सपोर्ट के दुनिया से दूरी बना ली और इसके पीछे की वजह यह थी कि उन्हें चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे फैशन एक्टिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया और अपनी मेहनत और टैलेंट के बदौलत इस फैशन में भी एक ऊंचा मकाम हासिल किया।
ये हैं दया का फेमस डायलॉग
आप अगर टीवी सोनी टीवी पर आने वाले टीवी शो सीआईडी को देखते होंगे तो आपको इनका एक फेमस डायलॉग जरूर याद होगा ‘जब दया का हाथ पड़ता है तो मुंह के अंदर दातों से पियानो बजने लगते हैं’, अपने इस डायलॉग की वजह से दया काफी मशहूर रहे हैं।
ऐसे हुई थी फिल्मों मे एंट्री
सीआईडी में इंट्री के लिए दयानंद शेट्टी ने 1998 में ऑडिशन दिया था।अपने कट काठी बदन की वजह से इसमें वे इंस्पेक्टर के रोल के लिए चुन लिए गए थे और लंबे समय तक इस शो से जुड़े रहे। इनका दरवाजा तोड़ना लोगों को काफी अपनी और आकर्षित किया। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वे दरवाजा तोड़ने का रिकॉर्ड रखते तो उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में जरूर रिकॉर्ड हो जाता।
इन फिल्मों मे कर चुके हैं काम
दया शेट्टी सिर्फ टीवी सीरियल तक ही सीमित नहीं रहे, उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। लोगों को इनका काम ‘सिंघम रिटर्न’ में काफी पसंद आया। इसके अलावा वे दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे, जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं दया ‘झलक दिखलाजा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो में भी काम कर चुके हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024