नीतू कपूर नहीं बल्कि इस लड़की के प्‍यार में पागल थे ऋषि कपूर, राजेश खन्‍ना ने समंदर में फेंका था गिफ्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने पिछले साल 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने पिछले वर्ष मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। यूं तो अपने दौर के चर्चित अभिनेता और बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय नाम से मशहूर ऋषि कपूर अपनी मौत के पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर थे मगर एक बार फिर वह तब चर्चे में आये जब उन्होंने साल 2017 में अपनी ऑटो बायोग्राफी “खुल्लम खुल्ला” लांच की। ऋषि ने अपने इस किताब में कई तरह के खुलासे किए थे। तो चलिए आज हम आपको उन्ही खुलासों के बारे में बताते है।

पिता के अफेयर्स की खबरों से हुए थे परेशान :-

फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने किताब में पिता राज कपूर के अफेयर्स का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पिता का अफेयर्स जब नरगिस के साथ था,तब उनकी उम्र बहुत छोटी थी और उन्हें कोई फर्क नही पड़ा। मगर जब उनका अफेयर वैजयंती माला के साथ था, तब उस वक़्त उनकी माँ काफी परेशान हो गई थी और सारे बच्चों को लेकर होटल में शिफ्ट हो गई थी। 

पारसी लड़की से हुआ था पहला प्यार :-

इसके अलावा ऋषि कपूर ने अपने बुक में अपने प्यार का जिक्र करते हुए बताया कि उनका पहला सीरियस प्यार नीतू कपूर नही बल्कि एक पारसी लड़की थी जिसका नाम यास्मीन मेहता था। उनका यास्मीन के साथ रिश्ता पहली फ़िल्म “बॉबी” से बहुत पहले शुरू हुआ था। लेकिन फ़िल्म रिलीज होने तक उनके और डिंपल के अफेयर्स की खबरों ने चर्चाएं बटोरनी शुरू कर थी जिस कारण उनका और यास्मीन का रिश्ता टूट गया। हालांकि ऋषि कपूर ने उन्हें अपने जीवन में लाने की बहुत कोशिश की थी मगर यास्मीन नही मानी।

राजेश ने फेंक दी थी ऋषि की अंगूठी :-

ऋषि ने बताया कि उनकी गर्लफ्रैंड यास्मीन ने उन्हें एक अंगूठी तोहफे में दी थी जिस पर पीस का साइन बना हुआ था। फ़िल्म बॉबी में काम करने के दौरान डिंपल ने वो अंगूठी ऋषि से लेकर खुद पहन ली थीं। ऐसे में जब राजेश खन्ना ने डिंपल को प्रोपोज़ करने के लिए उनके हाथ देखे तो उन्होंने वो रिंग निकालकर समंदर में फेंक दी थी। उस वक़्त यह किस्सा बहुत चर्चे में आया था कि राजेश ने ऋषि की अंगूठी को समंदर में फेंक दी है। ऋषि ने अपने किताब में इस बात की सफाई देते हुए लिखा है की ना तो उन्हें कभी डिंपल से प्यार था ना ही किसी भी तरह का अटैचमेंट।

अमिताभ बच्चन के बारे में लिखी बड़ी बात :-

चॉकलेटी बॉय ऋषि कपूर ने अपने किताब में अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए लिखा है कि पुराने समय में बॉलीवुड में अमिताभ के लिए खास रोल लिखे जाते थे और सिर्फ उन्हें फिल्मों की सफलता का श्रेय दिया जाता था। भले ही फिल्मों में दूसरे कलाकार शानदार एक्टर्स क्यों न हो और उन्होंने फिल्मों में शानदार काम क्यों ना किया हो मगर फ़िल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट सिर्फ अमिताभ बच्चन को दिया जाता था।

ऋषि ने अपने किताब में लिखा है, कई रोमांटिक या मल्टीस्टारर फिल्मों में अमिताभ के साथ मैं भी था लेकिन उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई। मेरे साथ ही नहीं, यह शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना जैसे कलाकारों के साथ भी हुआ। हम छोटे सितारे हो सकते हैं मगर हम कलाकार कम नहीं थे। हालांकि, अमिताभ ने कभी किसी इंटरव्‍यू या किताब में इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कभी भी काम करने वाले अभिनेताओं को उचित श्रेय नहीं दिया।’

फिल्मों की असफलता का क्रेडिट दिया नीतू कपूर को :-

अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने आगे अपनी पत्नी नीतू कपूर का जिक्र करते हुए लिखा है जब उनके जीवन में बेहद उतार चढ़ाव आये तब उन्होंने अपनी असफलता के लिए नीतू कपूर को जिमेदार ठहराया था। दरअसल, पहली फ़िल्म बॉबी के बाद ऋषि कपूर को खुद से बहुत उम्मीदें बढ़ गई थी मगर उनकी फिल्में बॉक्स आफिस पर फ्लॉप होने लगी थी जिस कारण वह काफी परेशान रहने लगे। फिर उस वक़्त उन्होंने नीतू कपूर से शादी कर ली थी। लगातार फिल्मों को फ्लॉप होता देख ऋषि कपूर डिप्रेशन में जाने लगे थे और अपनी असफलता का कारण उन्होंने अपनी पत्नी नीतू कपूर को बताना शुरू कर दिया था। इस कारण उनके रिलेशन में भी काफी असर पड़ा था। लेकिन बाद में वह अपने कलीग्स, दोस्त और रिश्तेदारों की मदद से इस हालात से बाहर निकले थे।

Manish Kumar

Leave a Comment