बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर में गिनी जाने वाली नोरा फतेही का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो(Viral Video) में जहां एक ओर नोरा फतेही(Nora Fatehi) अपने डांस मूव्स के जलवे बिखेरती नजर आ रही है, तो वहीं एक सेकंड ऐसा भी है जिसमें वह उप्स मोमेंट(Oops Moment) का शिकार हो गई है।
नोरा फतेही अपने इस लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पब्लिक के बीच जबरदस्त डांस मूव करती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी नजरें एक सेकेंड के लिए भी वीडियो से नहीं हटा पाएंगे। दरअसल नोरा फतेही अपने एक शूट के लिए जा रही थी, इस दौरान उन्हें पब्लिक के बीच लाइव परफॉर्मेंस देनी पड़ी। तभी नोरा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
पुराना है वायरल वीडियो
बता दें नोरा फतेही का वायरल वीडियो काफी पुराना है। इस दौरान वह पब्लिक में आराम से अपने गाने पर डांस कर रही थी। डांस के दौरान नोरा ने कई ऐसे मूव्स दिखाएं जिसके लिए उनकी ड्रेस कंफर्टेबल नहीं थी। नोरा के डांस को पब्लिक ने काफी एंजॉय किया। इस दौरान उन्होंने नीले रंग का वन पीस कैरी किया था। यह वन पीस डीप नेक और फ्रंट कट के साथ था। ड्रेस के घेर का फ्रंट साइड ओपन था।
हवा में उड़ गई ड्रैस
डांस परफॉर्मेंस के दौरान नोरा फतेही ने एक मूव गोल घूमते हुए किया, जिसके चलते उनकी ड्रेस जब वन साइड हवा में घूमते हुए उठ गई। इस दौरान नूरा के अंडरगारमेंट्स कैमरे में कैद हो गए। हालांकि नोरा ने बहुत जल्द ही अपनी ड्रेस को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी थी। हालांकि उन्होंने इस बात को खासा तूल ना देते हुए अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा और कंफर्टेबल नजर आई।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई हसीना लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई हो। वहीं नोरा भी कई बार अपने जिम आउटफिट या हॉट लुक के चलते उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई ऐसी हस्तियां है जो इस लिस्ट में शामिल है।