बिहार के चुनिंदा किसानों को मिलेंगे 3500 रुपये, खुद चेक करे लिस्ट में है आपका नाम या नहीं

Good News For Farmers: बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल नीतीश सरकार (Nitish Government) ने किसानों के लिए अपने खजाने का पिटारा खोल दिया है, जिसमें से सरकार ने किसानों को 3500 रुपए (Nitish Government Help To Farmers) देने का फैसला किया है। बिहार सरकार  इस दौरान ऐसे किसानों को 3500 रुपए देगी, जिनके इलाके या जिले को सरकार की ओर से सूखा घोषित किया गया है। बता दे यह फैसला गुरुवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Government Cabinet Meeting) के दौरान लिया गया है।

21 एजेंडों पर सरकार ने लगाई मुहर

गुरुवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish Kumar Cabinet Meeting) में इस दौरान कुल 21 एजेंटों पर सरकार की ओर से मोहर लगाई गई। कैबिनेट बैठक में बिहार के 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित (11 districts declared drought-hit) किया गया, जिसके तहत सरकार की ओर से सूखाग्रस्त से प्रभावित इन जिलों के हर एक परिवार के खाते में 3500 रुपए भेजने का फैसला किया गया है।

बिहार के सूखाग्रस्त घोषित जिलों के नाम

गौरतलब है कि बिहार सरकार की ओर से जिन 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, उनमें औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, गया, लखीसराय, भागलपुर, नालंदा, बांका, जमुई और मुंगेर का नाम शामिल है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने कुल 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 गांव को सूखा प्रभावित घोषित किया है। इसके साथ ही नीतीश सरकार ने सूखाग्रस्त जिलों में डीजल अनुदान और वैकल्पिक कृषि कार्य की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कार्यों की व्यवस्था को लेकर भी कैबिनेट बैठक के दौरान मंजूरी दी है।

इसके अलावा सरकार ने इन प्रभावित प्रखंडों और पंचायतों के परिवार को विशेष रूप से सहायता के तौर पर 3500 रुपए प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से सूखा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक स्तर पर मदद मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on