नई सरकार ने बुलाई पहली कैबिनेट मीटिंग, नीतीश मंत्रिमंडल ने इन 4 एजेंडो पर लगाया मुहर

Nitish Cabinet Meeting : बिहार में एनडीए वाली नीति सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक सोमवार को बुलाई. कैबिनेट की बैठक में विधानसभा विधान परिषद की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के साथ अपना गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाई है. रविवार के दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बनाए और मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया. हालांकि एक बार फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

सत्र को लेकर निश्चित नहीं है कोई तिथि(Nitish Cabinet Meeting)

हालांकि सत्र को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है. ऐसे में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि बजट सत्र 5 फरवरी से आगे बढ़ सकता है. पहले से कहा जा रहा था कि बजट सत्र 5 फरवरी को होने वाला है.

Also Read:Bihar news: बिहार में भी होगा IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

whatsapp channel

google news

 

चार एजेंडो पर लगा मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में टोटल चार एजेंडो पर मोहर लगाई गई. इसमें से दो एजेंडे संसदीय कार्य से जुड़े हुए हैं. जबकि दो एजेंडे वृत्त विभाग से जुड़े हुए हैं. कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा के तीन मंत्री एक ही गाड़ी से रवाना हो गए.

Also Read:Bihar News: स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते मे जल्द आएगे 50-50 हजार रुपए, भेजने की प्रक्रिया शुरू

गाड़ी की पिछली सीट पर प्रेम कुमार सम्राट चौधरी और विजय सिंह बैठे थे. आपको बता दे की नई सरकार ने बिहार में रविवार को शपथ लिया है,जिसके बाद नीतीश सरकार के कैबिनेट की यह पहली बैठक थी. कैबिनेट की बैठक में मंत्री श्रवण कुमार मंत्री विजेंद्र कुमार यादव मंत्री सुमित कुमार सिंह मंत्री संतोष कुमार सुमन डॉक्टर प्रेम कुमार भी मौजूद थे.

Share on