Who is Nitish Bhaluni: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 15 सालों से लोगों के फेवरेट टीवी सीरियल की लिस्ट में शुमार है और यही वजह है कि यह शो बीते 15 सालों से टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर चल रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हर किरदार हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। हालांकि इसके बाद भी बीते कुछ समय में इस शो की कई स्टार कास्ट टीम ने शो को अलविदा कह दिया है। इसमें तारक मेहता के टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट का नाम भी शामिल है।
मालूम हो कि राज अनादकट ने कुछ महीने पहले ही शो को अलविदा कहा है। ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जल्द ही नए टप्पू की एंट्री होने वाली है। बता दें कि नए टप्पू का किरदार हैंडसम हंक नीतीश भलूनी निभाते नजर आएंगे। शो मे अपने डेब्यू से पहले ही नीतीश ने लोगों को अपने लुक और अपने स्टाइल का दीवाना बना दिया है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि कौन है नीतीश भलूनी?
कौन है नीतीश भलूनी?
नीतीश भलूनी तारक मेहता का टीवी सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले हैं। वह सीरियल में फेमस टप्पू का किरदार निभाते नजर आएंगे। टप्पू का किरदार हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है, ऐसे में टप्पू की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। नीतीश भलूनी को इस बार टीवी पर ही इतने बड़े रोल से डेब्यू करने का मिल रहा है। ऐसे में वह इसमें कितनी सफलता हासिल करते हैं, यह तो उनके अभिनय पर डिपेंड करता है। बात नितीश की निजी जिंदगी की करें तो बता दे कि नीतीश 25 साल के हैं। नीतीश टीवी पर डेब्यू करने से पहले खेत में काम किया करते थे। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपनी नई तस्वीर और वीडियो के जरिए भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं।
View this post on Instagram
इससे पहले किस सीरियल में काम कर चुके हैं नीतीश भलूनी
बात नीतीश भलूनी के करियर ग्राफ की करें तो बता दें कि हाल ही में उनके हाथ तारक मेहता जैसा फेमस शो लगा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह शो उनके करियर को एक अच्छा ग्राफ्ट दे सकता है। हालांकि बता दें कि यह नीतीश का पहला शो ये नहीं है। इससे पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आ चुके हैं। इस शो में नीतीश ने सारांश का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा नीतीश भलूनी पंकज त्रिपाठी के साथ ‘क्रिमिनल जस्टिस’ वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।