इलेक्ट्रिक कार-बाइक दोनों हो जाएगी सस्ती, केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी का जबरदस्त ऐलान

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत (Electric Vehicles) को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसका फायदा सीधे तौर पर कार-बाइक चलाने वालों को होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) से चलने वाली गाड़ियों के बराबर हो जाएगी। दरअसल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी और हरित ईंधन की दिशा में तेजी से प्रगति हो रही है, जिससे इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल की लागत कम हो जाएगी। याद दिला दें इससे पहले नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 2 साल के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles Price In India) की कीमत पेट्रोल-डीजल के वाहनों के बराबर हो जाएगी। यानी सरकार इस दिशा में जोरों शोरों से काम कर रही है

इलेक्टि्रक वाहनों से होगी दोहरा फायदा

देशभर के वाहन चालकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति जागरूक करने के अभियान को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक क्रांति बताया। उन्होंने कहा कि इस क्रांति को देश भर में फैलाने में भारत सरकार युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। इससे न सिर्फ लोगों को महंगाई से निजात मिलेगी, बल्कि साथ ही लोग एक प्रदूषण मुक्त वातावरण में भी रह सकेंगे

इलेक्टि्रक व्हीकल दिलायेंगे प्रदूषण से मुक्ति

मालूम हो कि नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 2022-23 के अनुदान की मांग पर लोकसभा में जवाब दे रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि प्रभावी स्वदेशी इंधन को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक इंधन जल्द वास्तविकता बन जाएंगे। इससे प्रदूषण के स्तर पर कमी आएगी और साथ ही भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भी प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी। दुनिया भर के लिए प्रदूषण एक चुनौती बनकर सामने आ रहा है। ऐसे में इससे निपटना जरूरी है।

गड़करी ने हरित क्रांति अपनाने की अपील की

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसदों से भी हाइड्रोजन टेक्निक अपनाने की अपील की। उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में सीवरेज के पानी को हरित क्रांति हाइड्रोजन बनाने की पहल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता इंधन विकल्प बन जाएगा। लिथियम आयन बैटरी की कीमत में तेजी से कमी आ रही है। हम जिंक आयन एलुमिनियम सोडियम आयन बैटरी को विकसित कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा 2 साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑटो रिक्शा, कार की कीमत पेट्रोल-डीजल से चलने वाले ऑटो, रिक्शा का स्कूटर के बराबर हो जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on