तड़के सुबह Amrapali के ऑनस्क्रीन पति Nirahua बारिश में Madhu Sharma की प्यास बुझाते दिखे, मचा बवाल

Nirahua – Madhu Sharma Hot Video: दिनेश लाल यादव निरहुआ बनकर ऐसे भोजपुरी इंडस्ट्री पर छाए कि उनका जादू आज तक  उतरा ही नहीं है। हमेशा वे  नए-नए मुकाम हासिल करते रहते हैं। निरहुआ और अमरपाली की जोड़ी भोजपुरी  इंडस्ट्री की टॉप जोड़ी रही है अम्रपाली में कई बार निरहुआ पत्नी का किरदार ऐसे निभाया है कि जैसे सच में उनकी जीवन संगिनी हो, इन दोनों के कई रोमांटिकवीडियो  भी वायरल हो चुके हैं। परंतु अभी दिनेश लाल यादव और मधु शर्मा का एक काफी रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट का पारा बिल्कुल ही बढ़ा दिया है।

यह गाना निरहुआ और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है। इन गाने का बोल है “प्यास  तन की बुझा जा “ यह गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस  वीडियो में दोनों के रोमांस चरम तक पहुंच गए हैं दोनों ने सारी हदें पार कर दी है।

निरहुआ और मधु शर्मा ने इसमें कुछ बोल्ड सीन भी दिये हैं जिसे देखकर लोग काफी आश्चर्य कर रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को ही देखना पसंद करते हैं ।

इस गाने में देखा जा सकता है कि निरहुआ और मधु शर्मा एक दूसरे के काफी क्लोज आ जाते हैं, मधु शर्मा ने जहां येलो कलर की साडी पहनकर काफी  हॉट लग रही है। बारिश में भीगने के बाद इसके हॉटनेस में डबल तड़का लग गया है । मधु शर्मा अपनी हसीन अदाओं से रात के अंधेरे में निरहुआ पर प्यार बरसाते दिख रही है।

इस फिल्म का है गाना

यह गाना निरहुआ की फिल्म- ‘एक दूजे के लिए’ का है। एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड अदाओं से  निरहुआ को अपने ऊपर लड्डू कर लिया है। वही इस गाने को लिरिक्स की बात करें तो इसे प्यारे लाल यादव कवि ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक धर्मेंद्र मिश्रा ने दिया है।