दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक नामचीन चेहरा है। इतना ही नहीं उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान भी कहा जाता है। निरहुआ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और इन्हें सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने करोड़ों की कमाई (Dinesh Lal Yadav Net Worth) भी की है। निरहुआ ने अपने एक इंटरव्यू (Dinesh Lal Yadav Interview) के दौरान खुद बताया था कि उनकी जिंदगी की पहली कमाई ₹500 की थी, लेकिन आज यही निरहुआ एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये की फीस (Dinesh Lal Yadav Per Movie Fees) लेते हैं।
करोड़ों के मालिक है दिनेश लाल यादव
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में आजमगढ़ के मुजफ्फरपुर में बीजेपी के कमल को खिलाते हुए अपनी जीत दर्ज की है। इस दौरान निरहुआ ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी निजी संपत्ति को लेकर एक पूरा ब्यौरा दिया था, जिसके मुताबिक उनके पास करीब 6 करोड़ की संपत्ति है। इसमें 45 लाख का एक व्यवसायिक संपत्ति कारोबार गोरखपुर में और 3 करोड रुपए का एक फ्लैट मुंबई में है। निरहुआ के पास एक करोड़ रुपए की कृषि भूमि और 15 लाख की गैर कृषि भूमि भी है।
लग्जरी कारों के शौकिन है निरहुआ
चुनावी हलफनामे के मुताबिक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पास दो लग्जरी कारें भी है। निरहुआ को गाड़ियों का बहुत शौक है। यही वजह है कि उनके गैराज में 42 लाख की रेंज रोवर और 10 लाख की फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां खड़ी है। निरहुआ के पास कुल 52 लाख 50 हजार रुपए की लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास एक बजाज पल्सर बाइक भी है।
लाखों में हैं बैंक बैलेंस
बात निरहुआ के बैंक बैलेंस की करें तो बता दें उनके बैंक खाते में 4 लाख नगद और 16 लाख की ज्वेलरी है। उन्होंने बॉन्ड और शेयर में करीब 1.5 लाख रुपए निवेश कर रखे हैं। ऐसे में उनके पास 7 लाख की बीमा पॉलिसी है और साथ ही एक जनरेटर भी है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है।