नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने की दूसरी शादी, तलाक के 4 साल बाद फिर बनीं दुल्हन, जाने कौन है दुल्हा?

Masaba Gupta Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने एक बार फिर शादी कर ली है। बता दे मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों अपने प्यार का इजहार खुलेआम करते नजर आते थे। वहीं अब खुद फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए अपनी खुशखबरी को अपने फैंस के साथ बांटा है।

 Masaba Gupta Wedding photos

दुल्हन बनीं मसाबा गुप्ता ने की सत्यदीप मिश्रा से शादी

मसाबा गुप्ता ने इंटीमेट सेरेमनी में आज अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी कर ली है। मसाबा और सत्यदीप की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के अवतार में नजर आ रहे मसाबा और सत्यदीप ने काफी रॉयल लुक में दिख रहे हैं। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, तो वही इन तस्वीरों में दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री भी साफ नजर आ रही है। दुल्हन बनीं मसाबा ने गुलाबी, गोल्डन और सिल्वर कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Masaba Gupta And Satyadeep Misra Wedding

दो बार शादी कर चुकी हैं मसाबा गुप्ता

मसाबा गुप्ता को अपनी जिंदगी में दो बार प्यार हुआ है। इस बात का खुलासा मसाबा गुप्ता ने अपने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज मसाबा-मसाबा में किया था। इस शो में उनके पति का किरदार सत्यदीप ने ही निभाया था। सेट के शो से शुरू हुई दोनों की मुलाकात बीतते वक्त के साथ प्यार में बदल गई और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। बता दे मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा में 18 साल की उम्र का फासला है।

 Masaba Gupta Wedding photos

मसाबा ने शेयर की शादी की तस्वीरें

बता दे मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी की तस्वीरों को खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मसाबा ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- मेरे शांति से भरे समंदर से मैंने आज सुबह शादी कर ली। हमारी आने वाली जिंदगी में ढेर सारा प्यार शांति और स्थिरता बनी रहे और मुझे कैप्शन लिखने देने के लिए शुक्रिया…। ये जबरदस्त होने वाला है।

Masaba Gupta And Satyadeep Misra Wedding

दुल्हन बनी मसाबा लग रही है बेहद खूबसूरत

इन फोटोस में मसाबा गुप्ता ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है। मसाबा गुप्ता एक फैशन डिज़ाइनर है, तो ऐसे में उन्होंने अपने ही ब्रांड हाउस मसाबा के नए ब्राइडल कलेक्शन को अपनी शादी में कैरी किया है। वही बात सत्यदीप मिश्रा की करें तो बता दें कि वह बर्फी पिंक सिल्क शेरवानी में नजर आ रहे हैं। यह कलर मसाबा गुप्ता के लहंगे में भी है। इसके साथ मसाबा ने गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। बता दे मसाबा ने यह शादी बेहद सिंपल तरीके से की है। उन्होंने कोर्ट मैरिज की, जिसमें सिर्फ उनका परिवार शामिल हुआ।

Masaba Gupta And Satyadeep Misra Wedding

मसाबा और सत्यदीप दोनों की है ये दूसरी शादी

यह सिर्फ मसाबा गुप्ता की ही दूसरी शादी नहीं है, बल्कि यह सत्यदीप मिश्रा की भी दूसरी शादी है। मसाबा ने पहली शादी मधु मंटेना से की थी। मधु बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी। हालांकि शादी के 4 साल बाद 2019 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया। वहीं दूसरी और बात सत्यदीप मिश्रा की करें तो बता दे कि मसाबा से पहले वह एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ शादी कर चुके हैं। 2009 में दोनों ने शादी की थी और 2013 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। बता दे सत्यदीप मिश्रा फिल्म नो वन किल्ड जेसिका, चिल्लर पार्टी, विक्रम वेधा, फोबिया और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।