2 शादियों के बाद यश कुमार बन गए ‘आंटी’, तस्वीरें देख लोग बोलें- फूट गई निधी झा की किस्मत!

Yash Kumar Film Chachi No-1: ‘चाची 420′ फिल्म आपको याद ही होगी। 90 के दशक में इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक काफी पापुलैरिटी बटोरी थी। वही इस फिल्म के अलावा गोविंदा की ‘आंटी नंबर-1’ भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा के गई थी। ऐसे में अब ‘चाची 420’ और ‘आंटी नंबर-1’ जैसी ही एक फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी आने वाली है, जिसका नाम ‘चाची नंबर-1’ है। बता दे इस फिल्म में मुख्य भूमिका में निधि झा के पति यश कुमार मिश्रा नजर आएंगे। यश कुमार ने हाल ही में चाची नंबर-1 फिल्म का फ्सट लुक सोशल मीडिया पर दिखा तहलका मचा दिया है। इसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

चाची बने यश कुमार झा

यश कुमार मिश्रा चाची नंबर 1 फिल्म में चाची का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्मी पर्दे को लेकर जब भी चाची और आंटी का नाम जहन में आता है, तो सबसे पहले गोविंदा और कमल हसन की छवि ही जहन में आती है, लेकिन ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि भोजपुरी के सुपर स्टार यश कुमार मिश्रा को चाची के अवतार में देख आप इन्हें भी भूल जाएंगे तो सच में आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है। नहीं यकीन तो देख लीजिए। दावा है इन तस्वीरों को देखते ही आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी।

चाची नंबर वन की शूटिंग इन दिनों गुजरात के आणंद में चल रही है। इस फिल्म में यश कुमार मिश्रा लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। चाची बने यश मिश्रा की इन वायरल तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान वह पिंक कलर की साड़ी में काफी अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दे यह सभी तस्वीरें खुद यश कुमार मिश्रा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

इन तस्वीरों को साझा करते हुए यश कुमार झा ने लिखा- मिलिए हमारी फिल्म चाची नंबर-1 की चाची यश कुमार से… यानी मुझसे…। यश कुमार झा का मेल से फीमेल में बदला अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग काफी मजेदार अंदाज में इस पर रिएक्शन देते भी दिखाई दे रहे हैं।

पत्नी निधी झा ही प्रोड्यूस कर रही है फिल्म

चाची बने यश कुमार मिश्रा की इन तस्वीरों पर किसी ने कमेंट कर बेस्ट चाची कहा है, तो किसी ने कहा- चाची नंबर-1 के गेटअप में मिश्रा जी बहुत जच रहे हो। दशकों में चाची मिश्रा को देखने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। हालांकि बता दें कि इस फिल्म पर काम तो शुरू हो गया है, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। खास बात यह है कि यश कुमार मिश्रा ने ही चाची नंबर-1 फिल्म की कहानी लिखी है, वहीं इसे प्रोड्यूस उनकी पत्नी निधि झा मिश्रा कर रही है।

Kavita Tiwari