टीवी की दुनिया की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा अपने हुस्न और अपने जलवे से फैंस को मदहोश कर देती हैं। उनके सीरियल, वेबसीरीज और गानों को फैंस हमेशा बहुत प्यार देते हैं। लेकिन इन सबमे जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है उनका सोशल मीडिया पेज। यहाँ हॉट हॉट फोटो और वीडियो पोस्ट करके वह अपने फैंस को बोल्डनेस वाला सरप्राइज देती हैं। लेकिन इस बार निया शर्मा ने जो ड्रेस पहना है, उसमें उनकी बोल्डनेस फैंस को कुछ ज्यादा रास नहीं आई।
इस बार निया ने ट्रेडिशनल लुक में अपना हॉट जलवा बिखेरा है। लेकिन इस बार उनका हॉट अंदाज कुछ लोगों पसंद नहीं आया और अब वे अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलर के निशाने पर आ गईं हैं। निया ने इंस्टाग्राम पर लहंगा चोली पहनकर अपनी एक तस्वीर साझा की है। देखिए निया का अंदाज…
निया ने बिना दुपट्टे पहनी तंग चोली
View this post on Instagram
जिस फोटो से निया शर्मा ट्रेडिशनल ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगा रही है, उसमे वे लहंगे के संग चोली पहनी है और वह काफी टाइट है। लोग इस पर आपत्ति जता रहे और निया को ट्रोल कर रहे हैं। फोटो में यहां निया एक कार ये टिककर पोज देती नजर आ रही हैं।
क्या-क्या बोले लोग
View this post on Instagram
कुछ फैन ऐसे हैं, जो निया के फिगर और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी आलोचना कर रहे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘थोड़ा ब्लाउज का भी ख्याल कर लो, राइट साइड में ज़्यादा डाउन चला गया है’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बहन इससे अच्छा तुम ब्रा ही पहन लेतीं.’ एक और ने लिखा है, ‘टेलर ने सही नाप नहीं लिया क्या?’