Nia Sharma And Reyhna Pandit Lip Lock Kiss: टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉटेस्ट अदाकारा कही जाने वाली निया शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं से हर दिन फैंस के होश उड़ाती नजर आती है। निया शर्मा रियल लाइफ में बेहद हॉट, ग्लैमरस और बिंदास लाइफ़स्टाइल जीना पसंद करती है। साल 2019 में निया शर्मा का नाम उनके बोल्ड अंदाज के चलते काफी सुर्खियों में रहा था। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त को लिप-लॉक किस किया था।
वायरल हुआ था निया और रेहाना का लिपलॉक वीडियो
दरअसल होली के मौके पर निया शर्मा ने अपनी दोस्त रेहाना पंडित संग न सिर्फ क्लोज डांस किया बल्कि उनके साथ लिप लॉक किस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक काफी वायरल हुआ। इस दौरान दोनों के किसिंग वीडियो पर काफी बवाल भी मचा था, जिसके बाद निया और रिहाना के स्पेशल बांड के चर्चे भी शुरू हो गए थे।
View this post on Instagram
निया संग किय पर क्या बोलीं रेहाना
पब्लिकली दोनों के लिप लॉक किस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया था। दोनों के किस का यह माजरा किसी को भी समझ नहीं आया, जिस पर बाद में रेहाना ने सफाई देते हुए निया संग लिप लॉक को बहनों वाला प्यार बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि निया मेरी छोटी बहन की तरह है, मैं उनसे बेहद प्यार करती हूं। रेहाना ने इस दौरान यह भी कहा कि निया के लिए यह मेरा सिर्फ प्योर लव था। यह लेस्बियन एक्ट बिल्कुल भी नहीं था।
लगातार बढ़ते हंगामे पर निया शर्मा ने भी अपना रुख साफ किया और कहा कि लोग इसको जबरदस्ती मुद्दा बना रहे हैं। हमारा एक दूसरे के लिए यह प्योर लव है। वह मेरी कजिन की तरह है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब निया ने किसी फीमेल को लिप लॉक किस किया हो, इसके अलावा भी निया अपनी रील वीडियो में भी अपनी फीमेल को-एक्टर संग लिप लॉक किस कर चुकी है।