पंचायत-3 को लेकर सचिव जी के सहायक बने चंदन रॉय ने किया खुलासा, बताया- कब से शुरु होगी शूटिंग

Panchayat Season 3 Web Series: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव स्टार वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन का सभी को इंतजार है। वहीं इस सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पंचायत वेब सीरीज में विकास का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय ने तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। वहीं पंचायत 3 को लेकर सामने आई अपडेट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

कब आएगा पंचायत का तीसरा सीजन (Panchayat Season 3)?

पंचायत 3 वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी उर्फ पंचायत के सचिव का किरदार निभाया है। अपने इस किरदार से उन्होंने हर घर में अपनी एक अलग पहचान खड़ी कर ली है। आलम यह है कि आज हर कोई जितेंद्र कुमार को सचिन जी के नाम से ही है। वही जितेंद्र के अलावा इस वेब सीरीज का हर किरदार काफी दमदार है। हर किसी ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के बीच अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है।

वेब सीरीज पंचायत से सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे सचिन जी के सहायक बनें विकास ने अपनी बोली के अंदाज से लोगों को अपना मुरीद बनाया है। विकास का किरदार निभाने वाले चंदन राय इस वेब सीरीज के दोनों सीजन में काफी जबरदस्त लुक में नजर आए हैं। चंदन राय इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘चंपारण मटन’ को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्म को ऑस्कर स्टूडेंट अकादमी के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। इस दौरान यह फिल्म सेमी फाइनल राउंड तक पहुंची थी, लेकिन कोई खिताब हासिल नहीं कर पाई। यह फिल्म 24 मिनट की है, जिसमें काम करने के बाद चंदन राय अपने काम को लेकर काफी खुशी है।

ये भी पढ़ें- ‘देसी-देसी न बोल्या कर छोरी रे’ सिंगर राजू पंजाबी का निधन, सपना चौधरी से अपनी आवाज पर लगवाये थे ठुमके

वही चंदन राय ने पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि पंचायत 3 ओटटी पर जल्द ही स्टीम की जाएगी। दरअसल चंदन रॉय ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि- पंचायत 3 वेब सीरीज जनवरी के आखिर तक रिलीज की जा सकती है। इसके 5 एपिसोड की शूटिंग पूरी हो गई है, जल्द ही बाकी के तीन एपिसोड भी कर लिए जाएंगे।

कुल 3 एपीसोड की होगी पंचायत-3 वेब सीरीज

उन्होंने कहा- पंचायत 3 में कुल 8 एपिसोड होंगे। सीरीज की शूटिंग भोपाल के पास सीहोर में की जा रही है। फिलहाल मानसून के सीजन की वजह से इसकी शूटिंग को रोका गया है। वहीं बारिश बंद होने के बाद जल्द ही इसके 3 एपिसोड शूट कर लिए जाएंगे और इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।