बिग बॉस 13 (Bigg Bose 13) में शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) के कई डायलॉग काफी फेमस हुए थे। इन फेमस डायलॉग (Shehnaaz Kaur Gill Famous Dialogue) में शहनाज गिल का तवाडा कुत्ता टॉमी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस डायलॉग पर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने एक गाना भी बनाया था, जिस पर लोगों ने भरमार प्यार लुटाया था। वहीं अब यशराज मुखाते शहनाज गिल के एक और डायलॉग (Shehnaaz Kaur Gill Dialogue In Bigg Bose 13) पर नया गाना लेकर आने वाले हैं। यशराज और शहनाज दोनों ने गुरुवार को इंस्टाग्राम (Shehnaaz Kaur Gill Instagram) हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया है।
फिर गूंजेगा शहनाज का ये डायलॉग
शहनाज के फेमस डायलॉग इतना बोरिंग दिन, इतने बोरिंग लोग इस पर यशराज मुखाते जल्द ही एक नया गाना रिलीज करने वाले हैं, जिसे लेकर शहनाज और यशराज दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज भी यश के साथ गाती हुई नजर आ रही है। फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने यशराज के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लेकर जमकर कमेंट के जरिए अपना प्यार लुटाया है। सोशल मीडिया पर शहनाज का नया ट्रेंडी डायलॉग सॉन्ग काफी फेमस हो रहा है।
बता दे पिछले दिनों यशराज के हिट गानों में पावरी हो रही है, बिकनी शूट, और रसोड़े में कौन था…यह सभी फेमस रहे। इस दौरान शहनाज गिल के डायलॉग के साथ यशराज त्वाडा कुत्ता टॉमी साडा कुत्ता कुत्ता पर भी फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था। इस दौरान बॉलीवुड के कई स्लैब्स भी इस डायलॉग को लेकर वीडियो बनाते नजर आए थे। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रवीना टंडन और रित्विक धनजानी का नाम शामिल है।
बता दे शहनाज गिल जल्द ही कलर्स के टैलेंट शो हुनर बाद में नजर आने वाली है। शहनाज के शो में शिरकत करने का एक टीजर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज ना सिर्फ अपने हुनर को लेकर बात करती नजर आएंगी, बल्कि साथ ही फिल्म शेरशाह के गाने रांझा को भी गुनगुनाती दिखेंगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024