New OTT Release: यह हफ्ता खत्म होने वाला है। ऐसे में अगर आप ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मे और वेब सीरीज देखने के आदी हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी नई फिल्में और कौन सी नई वेब सीरीज आई है। दरअसल इस हफ्ते नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी फिल्म से लेकर रजनीकांत की जेलर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। बता दे इन फिल्मों और वेब सीरीज को ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। ऐसे में अगर आप इनमें से कोई भी फिल्म या वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो देखें इस हफ्ते आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट…
आई एम ग्रेट सीजन 2
मार्वल की परेशानी पैदा करने वाली आई एम ग्रेट का दूसरा सीजन 6 सितंबर(New OTT Release) को रिलीज होने वाला है। इसका दूसरा सीजन और भी ज्यादा शरारतों और एंटरटेनमेंट से भरा होगा। इस बार बेबी ग्रेट खुद को और भी बेहतर वर्जन के साथ पेश करेगी। सीरीज एमसीयू के फेस 5 सिलेक्ट का हिस्सा है और इसकी कहानी गैलेक्सी फिल्मों के पहले दो गार्जियन के बीच सेट की गई है। ऐसे में इस बार की कहानी पिछले सीजन से और भी ज्यादा जबरदस्त और बेहतरीन होगी। इस वेब सीरीज को disney+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी फिल्म
वही रिलीज होने वाली फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी(New OTT Release) का नाम भी शामिल है। इस ड्रामा फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर हड्डी की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपने जैसे लोगों के एक समूह में शामिल होने के लिए यूपी से दिल्ली आता है और इसके बाद वह अपराध की दुनिया से जुड़ जाता है। अपराध की दुनिया में वह अंडरवर्ल्ड के सबसे खतरनाक लोगों में से एक बन जाता है। इसके बाद वह अपने परिवार के अतीत के लिए जिम्मेदार एक गैंगस्टर से राजनेता बनें अनुराग कश्यप से बदला लेता है। इस फिल्म को zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
रजनीकांत की जेलर फिल्म
7 सितंबर को ही रजनीकांत की फिल्म जेलर(New OTT Release) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रींम किया जाएगा। इस फिल्म में रजनीकांत एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस दौरान वह अपने बेटे एसीपी अर्जुन के मरने के बाद काम में वापस आने को मजबूर हो जाएंगे और बाद में उन्हें पता चलेगा कि वह लापता है। जांच में पता चलता है कि वह अपने लापता होने से पहले एक गैंगस्टर की जांच कर रहा था। बता दे इस फिल्म ने रिलीज के बाद थिएटर में बंपर कमाई की है।
कुंग फू पांडा: द ड्रैगन नाइट सीजन 3
7 सितंबर को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अगली फिल्म पांडा और नेवला किया प्यार की कहानी पर आधारित है। इसका नाम कुंग फू पांडा: द ड्रैगन नाइट सीजन 3 है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है।
वर्जिन रिवर्स सीजन 5 पार्ट 1
7 सितंबर को ही वर्जिन रिवर सीजन 5 के पार्ट 1 को रिलीज किया गया है। शुरुआत करने और दर्दनाक यादों को पीछे छोड़ने के लिए इसमें एक लड़की वर्जिन रिवर मेलिंडा मेल मुनरो की जर्नी दिखाई गई है। इसके नए सीजन में नए रिश्ते, नए ब्रेकअप और साथ ही एक नया अदालतीं मुकदमा और दिल तोड़ने की जर्नी आपको नजर आएगी, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।
ये भी पढ़ें- ‘जवान’ के डायरेक्टर ‘एटली’ है सांवले पर पत्नी दूध की तरह है उजली; दोनों ने की है लव मैरिज