आज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। नेहा कक्कड़ का नाम आज देश में है, बल्कि दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है और इसकी वजह है उनकी आवाज, उनका संगीत और संगीत के प्रति उनका प्रेम… नेहा कक्कड़ ने लोगों के दिलों में अपनी जगह अपनी आवाज और अपने संगीत के दम पर कामाई है। भले ही आज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Medical Illness) अपनी मेहनत और अपने संगीत के दम पर ऊंचाइयों के मुकाम पर पहुंच गई हो, लेकिन एक दौर में उनकी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है।
इस गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ जब भी कैमरे के सामने नजर आती है, वह हमेशा मुस्कुराती रहती है। नेहा के चेहरे से स्माइल बेहद कम ही मौकों पर हटती दिखती है। ऐसे में हंसती मुस्कुराती नेहा के लिए जिंदगी का एक पड़ाव काफी मुश्किलों से भरा था और यह वह दौर था, जब नेहा गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। उनकी इस बीमारी के बारे में उन्होंने कभी जिक्र नहीं किया था, लेकिन पिछले साल एक मौके पर उन्होंने अपनी इस बीमारी का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था।
एंग्जाइटी से हो गई थी हालत खराब
नेहा कक्कड़ ने पिछले साल अपनी जिंदगी से जुड़े एक ऐसी राज का खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद फैंस को बहुत तगड़ा झटका लगा था। नेहा कक्कड़ ने बताया था कि वह एंग्जाइटी का शिकार हो चुकी है। साथ ही उन्हें थायराइड भी था। नेहा कक्कड़ ने कहा कि मैंने चिंता और तनाव की समस्या का सामना बड़ी मुश्किल से किया था।
सिंगर ने बताया कि मैंने एंग्जाइटी का सामना किया, जिसके बाद जैसे तैसे मैंने अपने आप को संभाला और उस मुकाम पर खुद को खड़ा किया, जहां मैं आज हूं… मेरे लिए यह सफर आसान नहीं था। इसके लिए मैनें बहुत मेहनत की है।
नेहा का नया गाना मचा रहा है धमाल
बता दे नेहा कक्कड़ के हाल ही में कई नए गाने रिलीज हुए हैं, जिनमें से उनका एक नया गाना ला ला ला खासा सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने में नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ नजर आई हैं। बता दे नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत भी एक मशहूर पंजाबी सिंगर है।