Neha kakkar birthday: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका नाम उनके दमदार गानों (Neha Kakkar Famous Song) की बदौलत उन बुलंदियों और शोहरत को छू रहा है, जिसके चलते आज उन्हें दुनिया भर में जाना जाता है। 34 साल की नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Age) के लिए कामयाबी के इस सफर (Neha Kakkar Life Story) तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपनी जन्म से लेकर जीवन के इस मुकाम तक कई संघर्षों का सामना किया है, जिनमें से एक संघर्ष तो उन्होंने इस दुनिया में कदम रखने के लिए भी लड़ा।
संघर्षों से भरा रहा नेहा कक्कड़ का जीवन
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में बतौर कंटेस्टेंट पहली बार नेहा कक्कड़ जब नजर आए तो उनकी आवाज का हर कोई मुरीद हो गया। इस शो के जरिए उनकी आवाज में हर घर में पहचान (Neha Kakkar In Indian Idol) मिली। अपनी आवाज के दम पर नेहा कक्कड़ ने अपनी पहचान अपने नाम के साथ दर्ज कराई। अब हर कोई जानना चाहता था कि नेहा कक्कड़ कौन है, कहां से आई है, और क्या है उनका जीवन संघर्ष…?
जब गर्भ में ही नेहा को मार देना चाहती थी उनकी मां
नेहा कक्कड़ की जिंदगी से जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा उनके भाई टोनी कक्कड़ ने किया था। इस दौरान टोनी कक्कड़ ने बताया कि जब नेहा कक्कड़ मां के गर्भ में थी, तब उन्हें इस दुनिया में नहीं लाना चाहती थी। उनके इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह थी, जिसका खुलासा भी टोनी कक्कर ने किया था।
आर्थिक मंदी से गुजरा है कक्कड़ परिवार
यह बात तो सभी जानते हैं कि नेहा कक्कड़ का परिवार एक दौर में काफी मुश्किलों भरे सफर से गुजरा है। वह किराए के छोटे से घर में रहा करते थे। परिवार की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी। आर्थिक मंदी के चलते परिवार कई मुश्किलों से गुजर रहा था और ऐसे में उनके माता-पिता यह हरगिज़ नहीं चाहते थे कि ऐसे हालातों के बीच तीसरे बच्चे का जन्म हो, लेकिन प्रेगनेंसी को 8 हफ्ते बीत गए थे और ऐसे हालातों में उनकी मां का अबॉर्शन होना नामुमकिन था।
आज इंडस्ट्री की टॉप सिंगर है नेहा कक्कड़
8 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद उनकी मां को नेहा कक्कड़ को जन्म देने का फैसला लेना पड़ा और इसी तरह 6 जून 1988 को आज की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का जन्म हुआ। नेहा कक्कड़ की बचपन से ही गाने में खासा रुचि थी। वह अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगराता में भजन गाने जाया करती थी। वह गायन कर जो पैसे कमाती उसे परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद मिलती।
बाद में नेहा कक्कड़ ने रियेलीटी शो में हिस्सा लिया और यहीं से उनके संगीत का सफर शुरू हुआ और ये सफर अब तक जारी है। आज नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज उनेहा का नाम इंडस्ट्री की टॉप सिंगर में लिया जाता है।