पति संग इस शानदार घर में रहती हैं नेहा कक्कड़, बालकोनी से दिखता है शहर, देखें अंदर की तस्वीरें

जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। दोनों ने बीते साल शादी की थी। नेहा कक्कड़ अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब उन्होंने काफी संघर्ष किया।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ रात-रात भर जाकर माता रानी के जागरण में गाना गाया करती थी। 100 रुपये के लिए 12-12 घंटे गाया करती थी। ये माता रानी का ही आशीर्वाद है जो नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड के गायकी की दुनिया मे राज करती हैं। नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए मोटी रकम वसूलती हैं। इनकी सोशल मीडिया पर काफी फैंस फॉलोइंग है। लेकिन क्या आप जानते हैं जागरण से निकलकर बॉलीवुड की दुनिया में राज करने वाली नेहा कक्कर की लाइफ स्टाइल कैसी है तो चलिए बात करते।

पीछे साल हुई टी शादी

साल 2020 में पंजाबी गायक रोहनप्रीत से शादी होने के बाद नेहा अपने पति के घर शिफ्ट हो गई थी। आए दिनों अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर अपनी और अपने खूबसूरत घर की तस्वीरें शेयर करती रहती है।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का घर खास तरह से डिजाइन किया गया है. हर चीजों को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से सजाया गया है।

ऐसा है घर

इस बड़े से लिविंग रूम में एक तरफ ग्लास वॉल है जहां कुछ गमले लगे हैं। यहां से मुंबई की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगे और खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। रंगों से लेकर डेकोरेशन और फर्नीचर तक सब कुछ खूबसूरत है। इंटीरियर डिजाइनिंग में रंगों का खास ख्याल रखा गया है।

नेहा जब 4 साल की थी तभी से उन्होंने धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया था की उनके परिवार को चलाने के लिए उनके पिता कितनी मेहनत करते थे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो गाने को लेकर अपनी बड़ी बहन से प्रेरित हुई थी। बचपन में नेहा कक्कर, टोनी कक्कर और उनकी बड़ी बहन जागरण में गाया करती थी.

पास मे है Mercedes-Benz

नेहा कक्कड़ के ऋषिकेश वाले बंगले के आंगन में माता रानी का भव्य मंदिर बना हुआ है। कहा जाता है कि मां दुर्गा में नेहा कक्कड़ की आस्था है। यही नहीं इनके पास लग्जरियस Mercedes-Benz भी है। नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड में काफी सक्रिय हैं उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में कामयाबी पाई है। उनके द्वारा गाए गए गाने यूट्यूब पर करोड़ों Views बटोरते हैं।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment