नेहा कक्कड़ का गरीब बच्चों मे पांच सौ के नोट बाँटना पड़ा भारी, सिंगर को रोते हुए भागना पड़ा

बॉलीवुड की सेल्फी क्वीन के नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) जितनी बड़ी शख्सियत हैं, उतनी ही वे दरियादिल भी हैं। सेट हो या सेट से बाहर, वे किसी का भी दर्द नहीं देख पाती हुए भावुक हो उठती हैं। इतना ही नहीं, नेहा लोगों की मदद से भी कभी पीछे नहीं हटती। लेकिन एक वाकया ऐसा हुआ कि दूसरों की मदद करना उन्हें भारी पड़ गया। आपको बता दें कि इन दिनों नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें परेशान होकर रोते हुए देखा जा सकता है।

नेहा कक्कड़

दरअसल गायिका नेहा कक्कड़ का यह वीडियो वूम्पला के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है। इस वीडियो में नेहा एक रेस्तरां में नज़र आ रही हैं। वे एक कार में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि उनकी कार को कई सारे बच्चे घेरे हुए और चिल्लाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे अचानक ही शोर मचाना शुरू कर देते हैं। दरअसल नेहा बच्चों के बीच 500 के नोट बांट रही थीं, तभी वहां पर रेस्तरां का गार्ड आ जाता है और वह बच्चों को हटाने की कोशिश करने लगता है। लेकिन तभी सभी बच्चे एक साथ जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं।

नेहा कक्कड़

whatsapp channel

google news

 

बच्चों के इस तरह चिल्लाने से नेहा घबरा जाती हैं। वहाँ हो रहे शोर-शराबा की वजह से वे इस कदर परेशान हो जाती हैं कि वे अपना मुंह छुपाकार रोने लगती है। वीडियो मे नेहा काफी भावुक और घबराई हुई दिख रही हैं। रोते हुए नेहा कार की विंडो की तरफ पीठ करके बैठ जाती है।

देखें विडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

वीडियो के जरिए सारी घटना सामने आने के बाद फैंस अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कमेंट के जरिए फैंस सवाल कर रहे हैं कि वहां खड़े लोग कुछ कर क्यों नहीं रहे, सिर्फ तमाशा क्यों देख रहे हैं। कुछ फैंस का यह भी सवाल है कि बच्चों को पहले ही क्यों नहीं समझाकर हटाया गया था। कुछ फैंस का कहना है कि ये बच्चे भिखारी नहीं चोर हैं।

Share on