Neha Dhupia Viral Video: लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी फिल्म ने इतने धाकड़ कमाई की है। पठान फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होने लगे हैं। इनमें से एक वीडियो नेहा धूपिया का भी है, जो साल 2004 का है। इसमें नेहा धूपिया यह कहती नजर आ रही है कि ‘या तो सकता है या फिर शाहरुख खान’… पठान फिल्म की सक्सेस के बाद नेहा धूपिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। क्या है इसके वायरल होने की वजह… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
वायरल हुआ नेहा धूपिया का 19 साल पुराना वीडियो
नेहा धूपिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2004 का है। इस दौरान साल 2004 में उनकी फिल्म जूली रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने कई इंटिमेट सीन दिए गए थे। इस दौरान फिल्म में इतने इंटिमेट सीन देने को लेकर जब नेहा धूपिया से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है और इसमें उनके कई इंटिमेट और बोल्ड सीन है। इसके बाद नेहा धूपिया ने आगे कहां की इंडस्ट्री में दो ही चीज बिकती है ‘या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’
It was a packed house ,there were whistles ,there was cheer and our hearts rejoiced …we laughed on beat , we applauded on every dialogue and we jumped out of our seats on cue each time #pathan kicked @iamsrk thank you for you … this is what cinematic victory looks like!
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) January 26, 2023
सुपरहिट हुई शाहरुख की ‘पठान’
वही हाल ही में शाहरुख की फिल्म पठान की सक्सेस पर नेहा धूपिया ने ट्विटर के जरिए उनकी फिल्म की तारीफ की। इस दौरान नेहा धूपिया के इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए लिखा- तकरीबन दो दशक पहले नेहा धूपिया ने यही बात कही थी कि ‘या तो पर्दे पर सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’ यह बात आज पूरी तरह से सच हो गई है।
वही इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा धूपिया ने एक बार फिर वही बात दोहराई। नेहा ने कहा- आज 20 साल बाद भी मेरा यह बयान सच है। यह एक एक्टर का कैरियर नहीं, बल्कि एक राजा का साम्राज्य है। बात पठान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो बता दे की फिल्म 204 करोड़ के कमाई के आंकड़े को पार कर चुकी है। माना जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड तक 300 करोड़ आंकड़े को भी पार कर जाएगी।
(Video Credit-koimoi.com)