ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर का जाना उनके परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी वह क्षति है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। नीतू कपूर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कई मौकों पर ऋषि कपूर को याद करते नजर आते हैं। हाल ही में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक बार फिर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor And Neetu Kapoor) संग बिताए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने आखिरी बार अपने पति ऋषि कपूर (Neetu Kapoor Last Talk With Rishi Kapoor) से बात की थी, वो पल उनके लिए कितने दर्दभरे थे।
ऋषि कपूर को याद कर फिर रो पड़ी नीतू कपूर
इस दौरान नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ बिताए अपने आखिरी पलों को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा- वह लम्हा उनके लिए बेहद दर्दनाक था। मेरे और ऋषि के बीच आखरी बार बातचीत हॉस्पिटल में हुई थी। वह भी 13 अप्रैल को… उस दिन इत्तेफाक से हमारी इंगेजमेंट एनिवर्सरी थी। उस समय ऋषि जी वेंटीलेटर पर थे। आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को थी, लेकिन पूजा 13 अप्रैल को ही हुई थी। ऋषि जी 13 को ही वेंटीलेटर पर चले गए थे।
View this post on Instagram
नीतू कपूर ने अपने इन दर्द भरे लम्हों को नम आंखों के साथ बयां करते हुए आगे कहा कि- जब ऋषि वेंटीलेटर पर थे और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। हॉस्पिटल में सिर्फ मैं और रणबीर हुआ करते थे। उन्हें इस ट्रीटमेंट से गुजरता हुआ देखना बिल्कुल भी आसान नहीं था। वह बहुत कुछ कहना चाहते थे लेकिन अपने दिल की बात जाहिर नहीं कर पा रहे थे। 45 साल तक ऋषि जी के साथ रहने के बाद उनके बिना रहना मेरे लिए काफी मुश्किल है।
याद दिला दे साल 2020 में 30 अप्रैल के दिन अपनी लंबी कैंसर की बीमारी से जंग लड़ते हुए ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार पूरी तरह से टूट गया था। रणबीर कपूर ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उनके पिता का उनके जीवन से जाना एक डरावना सपना है।