आर्यन खान के चैट में NCB को मिली थी ‘ब्लास्ट करने’ की बात,  किस एंगल मे जांच कर रही एजेंसी? ?

आर्यन खान मामले में रोज एक से बढ़कर एक खुलासे सामने आ रहे हैं। इस केस में अभी शाहरुख खान के बेटे आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई है. वह अभी मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। वहीं अब जमानत की सुनवाई के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आने के दावे किए जा रहे हैं जो कि इस केस पर काफी असर डाल सकता है।

आर्यन खान

मीडिया रिपोर्ट में के मुताबिक अरयन खान  के खिलाफ NCB ने जो व्हाट्सएप चैट कोर्ट में दिखाई है उस चैट को लेकर एनसीबी को गलतफहमियां हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि नई जनरेशन की भाषा समझने में एनसीबी को छूक हो गई है।

आर्यन खान

दरअसल बीते सोमवार को आर्यन खान की जमानत पर बहस के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट के बारे में बात की थी, जिसमें क्रूज पर ब्लास्ट करने की बात कहीं गई थी। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट की माने तो इस पर आर्यन के वकील ने दलील दे दी थी की नई जेनरेशन की भाषा समझने में एनसीबी को गलतफहमी हुई है, आजकल की जनरेशन व्हाट्सएप पर इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है, जिसका कोई गलत मतलब नहीं होता।

आर्यन खान

अमित देसाई ने कहा-  ‘आज कल के युवाओं के बात करने का अंदाज काफी अलग है, जो पुरानी जेनेरेशन के लिए किसी टॉर्चर की तरह लग सकता है। उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा संशय जगा सकती है। इसलिए इसे प्रासंगिक रूप से पढ़ा जाना चाहिए। ये प्राइवेट मूमेंट्स हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आज जांच कर सकते हैं लेकिन इसका गलत बर्ताव, ड्रग्स ट्रैफिकिंग से कोई लेना-देना नहीं है। ये युवाओं के बात करने का तरीका, बस उनके बीच चिट-चैट चल रह है’।

Manish Kumar