बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं(bollywood famous actor) में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawajuddin siddiqui) को आज कौन नही जानता। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है और यही कारण है कि वह जिस भी फिल्मों में काम करते हैं, वो फिल्में हिट हो जाती है।
वैसे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है मगर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों ( Nawajuddin faced many problems during his career) का सामना करना पड़ा था।
चौकीदारी से लेकर धनिया बेचने तक का किया है काम :-
अपने एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी स्ट्रगल लाइफ (struggled life of nawajuddin siddiqui) से जुड़ी कुछ अहम बातें बताई थी। नवाजुद्दीन ने बताया था कि शुरुवाती दिनों में उनकी आर्थिक स्तिथि इतनी खराब थी कि उन्हें 4 लोगों के साथ एक कमरा शेयर करना पड़ता था। मुंबई में आने के बाद वह अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर रहते थे और अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने धनिया बेचने से लेकर चौकीदारी (He sold dhaniya during his struggling days) करने तक का काम किया था।
कई बार हुए रिजेक्ट :-
इतना ही नही एक्टर ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए एक दो नही बल्कि लगभग 100 से भी ज्यादा ऑडिशन दिए थे। इस दौरान वह कई जगह अपने लुक और कलर को लेकर रिजेक्ट (Nawajuddin faced rejection many times) कर दिए गए थे। कईयों ने तो उनका मजाक भी उड़ाया था।
मगर वो कहते है ना कि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती। ऐसा ही कुछ हुआ था नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ और तकरीबन 12 सालों की कड़ी मेहनत के बाद एक्टर ने फिल्मों में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की।
‘फैजल’ के किरदार से मिली असली पहचान :-
आपको बतादें कि साल 1999 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawajuddin siddiqui first film) ने पहली बार अपने अभिनय करियर की शुरुवात की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में फैजल के किरदार से मिली थी। इस रोल के बाद नवाजुद्दीन को अपना एक नाम मिला और उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी। जिसके बाद अब आलम ये है कि नवाजुद्दीन हर निर्देशक की पहली पसंद बन चुके हैं और वह पर्दे पर हीरो से लेकर विलन तक के किरदार निभाते हैं।