नवाजुद्दीन की पत्नी के साथ मार-पीट! नवाज के घरवालों ने कमरे के बाहर लगाया ताला, नहीं दे रहे खाना…देखें वीडियो

Nawazuddin Siddiqui Wife: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि यह बात अलग है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हर दिन खबरों के गलियारों में छाए नजर आते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के रिश्ते के उतार-चढ़ाव हर दिन खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं, जिससे यह तो साफ झलकता है कि नवाजुद्दीन अपनी निजी जिंदगी में कई परेशानियों को झेल रहे हैं। उनकी पत्नी आलिया और घरवालों के बीच इन दिनों जंग छिड़ी हुई है, जिसका खुलासा अक्सर आलिया मीडिया के कैमरे के सामने भी करती है।

Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya

फिर भिड़ गए नवाजुद्दीन और अलिया?

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक बार फिर से नवाज के साथ-साथ अपने ससुराल वालों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अपनी ससुराल वालों पर मारपीट घरेलू हिंसा जैसे इल्जाम लगाए हो, इससे पहले भी वह इस तरह के खुलासे कर चुकी हैं। वहीं अब आलिया का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैय़ दरअसल इस वीडियो को खुद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि पिछले 7 दिन से उनके साथ जानवरों जैसा सलूक हो रहा है।

इस वीडियो के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने अपनी पूरी दर्द भरी दास्तां भी बयां की है। आलिया ने लिखा- पिछले 7 दिनों से मैं अपने ही पति के घर में रहने, सोने के लिए सिर्फ हॉल का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हूं। मेरे बच्चे जो अभी दुबई से आए हैं हॉल में दो सोफासेट जोड़कर मेरे साथ रह रहे हैं। मेहमानों के लिए बने एक छोटे से बाथरूम में हमें नहाना पड़ रहा है… ना खाना दिया जा रहा है और ना ही सोने की जगह है…. इसके अलावा मुझ पर बॉडीगार्ड भी नजर रखे हुए हैं। सभी 7 बेडरूम में मेरे ससुराल वालों ने लॉक लगा दिया है। मेरे पति नवाज़ुद्दीन सिद्धकी भी मेरी मदद के लिए नहीं आ रहे हैं।

Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya

आलिया के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और इसी के साथ एक बार फिर से नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और उनकी पत्नी आलिया के रिश्ते की कड़वाहट खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है।

Kavita Tiwari