Nawazuddin Siddiqui And Aaliya Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वही अब आलिया सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर कर नवाज और उनके परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने इस वीडियो में दिखाया है कि किस तरह उन्हें उनके घर में ही कैद करके रखा गया है। उन्हें घर में कहीं आने जाने नहीं दिया जा रहा। वही आलिया और उनके वकील ने हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर उन्हें और उनके बच्चों को टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस पर कार्रवाई न करने के लगाया आरोप
इस मामले में आलिया ने पुलिस में भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं अपने लेेटेस्ट वीडियो में आलिया ने बताया है कि उन्हें गार्ड्स की निगरानी में रखा गया है। आलिया का यह लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया सिद्दीकी एक हरे रंग के नाइट सूट में नजर आ रही है उन्होंने हाथ में एक तौलिया लिया हुआ है। वह अपने बेटे को नहलाने के लिए ले जा रही है, लेकिन तभी वहां मौजूद एक महिला उन्हें रोक देती है और कहती है कि आपको इसकी परमिशन नहीं है… जिस पर रिएक्ट करते हुए आलिया कहती है- क्यों अलाउड नहीं है… इसके जवाब में वहां खड़ी वह गार्ड कहती है कि- हमको यही बोला गया है।
बच्चों पर भी सख्त नवाजुद्दीन सिद्धकी का परिवार
इस दौरान वीडियो में आलिया यह कहती नजर आती है कि- क्यों अलाउड नहीं है…. मेरे घर में ही मुझे अलाउड नहीं है… जब तक मेरे बच्चे नहीं थे तब तक मुझे खाने तक की प्रॉब्लम होती रही…. खाना भी नहीं मिला… लेकिन अब मेरे बच्चे आ गए हैं तो मैं उन्हें नेहलाउं भी नहीं…. उनके ऊपर भी कंडीशन…. वह बच्चा है, जल जाएगा… या ऐसा-वैसे कुछ हो जाए… आलिया के इस सवाल पर गार्ड एक्सक्यूज देते हुए कहती सुनाई दे रही है, कि- क्या कर सकते हैं… हम लोगों को यही बोला गया है।
View this post on Instagram
आलिया ने नवाज के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और उनकी बहन पर कई गंभीर आरोप लगाए। दरअसल वीडियो में आलिया जब वह यह पूछती है कि- किसने बोला है…. तो गार्ड कहती है कि बहन ने… आलिया फिर पूछती है कि यह बहन कौन है…. इसके बाद वह गार्ड उन्हें अपने साथ लेकर किसी के पास जाती है और पूछती है कि आपसे यह सब करने के लिए किसने कहा है कि- मुझे अलाउड नहीं है…. इसके जवाब में सामने वाला कहता है कि हमने कहा है….। आलिया कुछ नहीं कहती और तभी कमरा बंद हो जाता है।
बता दे आलिया भट्ट ने इससे पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया बीते कुछ सालों से लगातार उनके परिवार पर घरेलू हिंसा, मारपीट, एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है। वहीं अब उनका ये भी कहना है कि नवाज उनके बच्चों का खर्चा भी नहीं उठा रहे हैं।