Nawazuddin Siddiqui And Aaliya Siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टरों में से एक माने जाते हैं। यही वजह है कि नवाज अपनी हर फिल्म के लिए लाखों-करोड़ों में फीस लेते हैं। नवाजुद्दीन ने फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के जरिए लोगों के बीच अपनी पहचान खड़ी की है, लेकिन इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बजाय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के साथ उनका काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सगे भाइयों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक के बाद एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई उन पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
भाई ने नवाजुद्दीन को मां से मिलने से रोका
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बीमार मां से मिलने के लिए वरसोवा स्थित अपने बंगले पर गए थे, लेकिन नवाज के सगे भाई फैजुद्दीन ने उन्हें उनकी मां से नहीं मिलने दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां बेहद बीमार है और वह नहीं चाहती थी कि परिवार में आपस में विवाद और बढ़े, इसलिए उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलने से मना कर दिया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते उनके परिवार में भी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं और उनकी मां भी इन सब से काफी परेशान हो रही है। यही वजह है कि बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। बीती रात इसी सिलसिले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने के लिए गए थे, लेकिन इस दौरान उन्हें गेट से ही वापस लौटना पड़ा।
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आधी रात पत्नी को घर से बाहर निकाला
दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीती रात अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है, जिसका वीडियो खुद आलिया सिद्दीकी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में आलिया ने दिखाया है कि किस तरह से नवाज ने रात के 11:30 बजे उन्हें ₹81 के साथ अपनी 12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे को बाहर निकाल दिया है। फिलहाल दोनों के बीच बढ़ता यह विवाद हर दिन खबरों के गलियारों में छाया नजर आ रहा है।