बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब भी किसी पार्टी में शिरकत करती है, तो वो पार्टी के सभी कैमरो का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। कंगना जब भी किसी इवेंट (Kanagana Ranaut In Nawazuddin Siddiqui Party) में नजर आई हैं, तो उन्होंने अपनी बातों, बयानों या आउटफिट से खुद को सेंट्रल ऑफ अट्रैक्शन बना ही लिया है। वही हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने मुंबई में अपने आलीशान घर नवाब (Nawazuddin Siddiqui House Nawab) पर एक पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में बॉलीवुड (Bollywood) की कई हस्तियां शामिल हुई।
नवाज की ‘नवाब’ पार्टी
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी फिल्मों, दमदार डायलॉग और उनके अभिनय ने हर किसी के दिल में उनके लिए एक अलग ही जगह बना दी है। वही हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का बंगला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। नवाज ने इस बंगले का नाम नवाब रखा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नवाब बंगले पर एक पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई, लेकिन पार्टी में सबका ध्यान कंगना रनौत पर ही टिका रहा।
दरअसल इस दौरान कंगना ने ऑल ओवर वाइट साड़ी पहनी थी। कंगना की खूबसूरती को शब्दों में बयां कर पाना शायद थोड़ा मुश्किल होगा। वही इस दौरान जब कैमरे की नजर कंगना पर पड़ी तो वह अलग अलग-अंदाज में कई पोज देती नजर आई।
इस दौरान पैपराजी के कैमरा ने कंगना, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और अवनीत कौर (Aavneet Kaur) की एक साथ कई फोटो खींची। सभी तस्वीरों में कंगना, नवाज और अवनीत बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
बता दे कंगना, नवाज और अवनीत की तिकड़ी एक साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू में भी नजर आने वाली है। जहां कंगना इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही है, तो वहीं नवाज और अवनीत फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे।
बात कंगना के आउटफिट की करें तो बता दे कंगना ने इस दौरान वाइट साड़ी के साथ सफेद नेकपीस और सफेद सैंडल कैरी किए हैं। साथ ही ओपन हेयर स्टाइल और रेड लिपस्टिक कंगना के लुक को कंप्लीट बना रही है।