नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे उम्दा एक्टरों में गिने जाते हैं। हाल फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद अलग लैला (Nawazuddin Siddiqui As laila In Heropanti 2) के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अपने किरदार को लेकर लह पहले ही खासा चर्चाएं बटोर रहे हैं। बता दें इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shrof) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है।
जब नवाज ने ली ₹1 फीस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वह जिस फिल्म में नजर आते हैं, उस फिल्म में हीरो से ज्यादा ध्यान वह अपने अभिनय से अपनी और खींच लेते हैं। उनके शानदार अभिनय की चर्चा उनकी हर फिल्म को लेकर होती है। बात चाहे गैंग्स ऑफ वासेपुर की हो या सैक्रेड गेम्स की सीरीज की… उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सभी में चार चांद लगा दिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक फिल्म में अपने किरदार के लिए सिर्फ ₹1 चार्ज किए थे। उन्होंने इस फिल्म में मशहूर उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का रोल अदा किया था।
मंटो के साथ महसूस किया जुड़ाव
साल 2018 में फिल्म मंटो में सआदात हसन मंटो की भूमिका में नज़र आए नवाजुद्दीन ने अपने अभिनय से इस फिल्म में जान डाल दी थी। इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया था। खास बात यह है कि नवाजुद्दीन ने मेकर्स से इस फिल्म के लिए पैसे लेने से इनकार कर दिया था। ऐसे में सभी के जेहन में यह सवाल उठा था कि- नवाजुद्दीन ने आखिर इस फिल्म में फ्री में काम क्यों किया?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों के इस सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने इस दौरान एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जब फिल्म की स्टोरी सुनी तो उन्हें लगा कि मंटो बिल्कुल उन्हीं की तरह है। इसी वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोचा कि अगर उन्होंने इस फिल्म के लिए नंदिता दास से फीस ली, तो उन्हें जीवन भारी यह बात परेशान करेगी क्योंकि एक प्रोफेशनल एक्टर है और फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ ₹1 चार्ज किए थे।