Irrfan Khan And Nawazuddin Siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्धकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी फिल्मों से परे अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन की निजी जिंदगी में इस समय बहुत ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है। जहां एक ओर उनकी पत्नी आलिया (Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya) उन पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है, तो वहीं बीते कुछ दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Brother Shamas Siddiqui) ने भी अपने इंटरव्यू (Shamas Siddiqui Interview) में कई चौका देने वाले खुलासे किए हैं। शमास सिद्धकी के इस इंटरव्यू ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की परेशानियों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
भाई शमास ने बढ़ाई नवाज की परेशानियां
शमास ने इस दौरान साफ शब्दों में कहा है कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी जैसे दिखते हैं, वैसे वह बिल्कुल नहीं है। उनका चरित्र दोहरा है और यही वजह है कि एक बार उनके इसी चरित्र के चलते नवाज और इरफान खान के रिश्ते में भी दरार आ गई थी। शमास सिद्दीकी ने खुलासा किया कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और इरफान खान के बीच हुई अनबन की वजह एक लड़की थी।
बुरे पिता है नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया सिद्दीकी और नवाज के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन पैसों के लालची है। जब से उनकी फिल्में चलने लगी है वह बदल गए हैं। शमास ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर के बड़े हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक उन्होंने अपने भाइयों के साथ कुछ अच्छा नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक बुरा पिता होने के आरोप भी लगाए। इसी के साथ उन्होंने इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साल 2013 के झगड़े का भी जिक्र किया और बताया कि आखिर दोनों के बीच दूरियां आने की वजह क्या थी?
इरफान की गर्लफ्रेंड को डेट करने लगे थे नवाज
इस दौरान शमास ने बताया कि ये वो दौर था जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान एक साथ में कई फिल्में कर रहे थे। लंचबॉक्स में भी उन्होंने एक साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद नवाजुद्दीन प्रमोशन से गायब हो गए थे। उस वक्त नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और इरफान के बीच अनबन शुरू हो गई थी। शमास ने बताया कि इरफान खान जिस लड़की को डेट कर रहे थे, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी भी उसे ही डेट करने लगे थे। ऐसे में दोनों के बीच दूरियां आने लगी थी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने सेट पर एक दूसरे की शक्ल देखना भी बंद कर दिया। दोनों एक दूसरे से चिढ़ने लगे थे, बाद में अनुराग कश्यप ने दोनों के बीच मीडिएट बनकर काम किया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024