विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ (The Kashmir Files Box Office Collection) रही है। तो वहीं फिल्मों से जुड़ने वाले विवादों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म पर प्रोपेगेंडा फैलाने (The Kashmir Files Controversy) का आरोप ही लग रहा है। इतना ही नहीं फिल्म को लेकर यह भी आरोप लगाया गया है कि फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की बात तो करती है, लेकिन एक तरफा कहानी कहकर एक अलग ही माहौल भी बना रही है। इस पूरे मामले पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया (Nana Patekar On The Kashmir Files) जाहिर की है।
The Kashmir Files देख भड़के नाना पाटेकर
नाना पाटेकर ने इस दौरान एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि देश में अमन और शांति का माहौल है। हर धर्म के लोग यहां एक साथ रह रहे हैं। ऐसे में बेवजह बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने सीधे शब्दों में द कश्मीरी फाइल्स देखकर समाज से जुड़े लोगों को दो गुटों में बांटने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे और इस तरह दरार डालना सही नहीं है।
नाना पाटेकर का नाम हमेशा से लोगों की मदद करने और बेबाकी से अपने पक्ष को हर बात पर जाहिर करने के लिए खासा सुर्खियों में रहता है। नाना पाटेकर ने द कश्मीर फाइल्स विवाद पर अपनी राय जाहिर करते हुए एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा- फिल्म बनाकर और दिखाकर बेवजह का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है। यह सही नहीं है…देश में हिंदू और मुस्लिम दोनों अमन शांति से रह रहे हैं। दोनों धर्म के लोग यहीं के रहने वाले हैं। ऐसे माहौल को यह फिल्म खराब कर सकती है।
देश के टुकड़े करने वालों से मांगों जवाब
नाना पाटेकर ने कहा- भारत में हिंदू और मुसलमान यहीं के रहने वाले हैं। दोनों के काम के लिए अमन और शांति से रहना जरूरी है। दोनों समुदाय को एक-दूसरे की जरूरत है। समाज में दोनों ही एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। ऐसे में किसी एक फिल्म के कारण विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है ।।जब सभी लोग अमन और शांति से रह रहे हैं तब ऐसा बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए। फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे। समाज में दरार डालना ठीक नहीं है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024