Nana Patekar Love Affairs And Controversy: नाना पाटेकर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में गिना जाता है। इन दिनों नाना पाटेकर अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वार को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं। 12 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें नाना पाटेकर का बेबाक अंदाज देख एक बार फिर लोग उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं। नाना पाटेकर फिल्मी पर्दे पर जितने बेबाक अंदाज में नजर आए हैं, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही ज्यादा विवादों में घिरी रही है। बात चाहे उनकी शादी टूटने की हो या फिर 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग उनके लव अफेयर्स की… नाना पाटेकर का नाम इंडस्ट्री में हमेशा सुर्खियों में रहा है।

जब 20 साल छोटी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे नाना पाटेकर(Nana Patekar Love Affairs )
बॉलीवुड गलियारें में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के लव-अफेयर्स की चर्चा एक समय में काफी सुर्खियों में थी। नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला उस समय काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक्ट्रेस को नाना पाटेकर का पजेसिव नेचर बिल्कुल पसंद नहीं था और यही उनके रिश्ते के टूटने की वजह भी बना। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ही अलग होने का फैसला कर लिया और यह रिश्ता खत्म हो गया।

बिना तलाक ही छोड़ गई पत्नी?
बता दे नाना पाटेकर की पहली पत्नी का नाम नीलकांति हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर की पहली पत्नी को उनके और मनीषा कोइराला के अफेयर के बारे में पता चल गया था। इसके बाद वह उन्हें बिना तलाक दिए ही उनसे अलग हो गई। ऐसे में नाना पाटेकर को जिंदगी में एक साथ दो झटके लगे। पहले मनीषा कोइराला ने छोड़ दिया फिर पत्नी भी रिश्ता तोड़कर चली गई। वही मनीषा कोइराला संग ब्रेकअप के बाद नाना पाटेकर का नाम आयशा जुल्का के साथ जुड़ा, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी और यह रिश्ता भी कुछ ही समय में टूट गया।

बेटे की मौत से टूट गए थे नाना पाटेकर
बता दे नाना पाटेकर ने 27 साल की उम्र में नीलकांति से शादी की थी और 28 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में पिता के निधन के बाद जिंदगी पर टूटा दुखों का पहाड़ और भी भारी तब हो गया, जब शादी के बाद एक बेटा हुआ और ढाई साल की उम्र में ही उसकी मौत हो गई। नाना पाटेकर बेटे की मौत से बुरी तरह टूट गए, लेकिन यह जख्म तब संभल गया जब उनका दूसरा बेटा हुआ जिसका नाम मल्हार रखा गया।
ये भी पढ़ें- बिहार की मनीषा रानी का दूल्हा बनगें टोनी कक्कड़ ! नेहा कक्कड़ के पति ने खोल दी पोल!