नाना पाटेकर (Nana Patekar Wife) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म गमन से की थी। फिल्म परिंदा में विलेन का किरदार निभाकर वे रातों-रात स्टार बन गए। नाना अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा कंट्रोवर्सी में बने रहे। अभिनेता ने बैंकर और थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ नीलकांति (Neelakanti Patekar) से शादी की थी।
स्टार बनने से पहले की शादी
नीलू और नाना एक थिएटर में मिले थे। उस समय नाना महीने के 15 थिएटर शो करके हर शो के 50 रुपये कमाते थे, उनकी मासिक कमाई 750 रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी की मासिक कमाई 2500 रुपये तक थी। लेकिन नाना के प्यार में नीलु ने कभी इन चीजो की परवाह नहीं की और दोनों ने सात फेरे लिए।
जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने अपनी शादी में महज 750 रुपये खर्च किए थे। नाना से शादी के बाद पत्नी नीलू ने सचिन पिलगांवकर द्वारा बनाई गई एक मराठी फिल्म आत्मविश्वास में अभिनय किया, जिसके लिए नीलु को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। बाद के दिनों में बढ़ती वजन के कारण फिल्मों से दूर हो गईं.
नाना से 21 साल छोटी थी मनीषा
शादीशुदा नाना फिल्मों में दो -दो बार प्यार के चक्कर में पड़े। फिल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ के दौरान नाना (Nana Patekar affairs with Manisha Koirala) फिल्म एक्ट्रेस मनीषा कोइराला से प्यार कर बैठे। मनीषा नाना से 21 साल छोटी थी लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्त थे और मनीषा भी नाना से शादी करने के ख्वाब देखती थी लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलू को तलाक नहीं चाहते थे। नाना और मनीषा के अफेयर के बारे में उनकी पत्नी को मालूम होने पर पत्नी नीलू घर छोड़कर चली गईं।
मनीषा ने नाना को जब कमरे में पकड़ा आइशा के साथ
मनीषा नाना संग शादी करना चाहती थी, जबकि नाना मनीषा के साथ रिश्ते में रहते हुए किसी दूसरी हसीना को डेट कर रहे थे (Nana Patekar with Ayesha Julka)। 2003 में नाना अभिनेत्री आयशा जुल्का के साथ फिल्म कर रहे थे। आयशा वैसे तो उम्र में नाना से 24 साल छोटी थी लेकिन दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों लिव इन में रहने लगे। एक दिन मनीषा ने नाना और आइशा को एक कमरे में एक साथ देख लिया और हमेशा के लिए नाना से अलग हो गईं।
आइशा भी नाना से हुए अलग
नाना (Nana Pateka) भी आइशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर मीडिया में बोले, वे दोनों ही लिव इन में रहने लगे, लेकिन आइशा के साथ भी नाना का रिश्ता नहीं टिक सका। कहा जाता है कि एक शो के दौरान नाना ने आइशा की बेज्जती की और सबके सामने उनपर हाथ भी उठाया दिया, जिसके बाद आइशा भी नाना से अलग हो गईं। नाना और उनकी पत्नी नीलू ने कभी तलाक नहीं लिया, ना साथ रहते हैं, लेकिन दोस्त की तरह मुसीबत में एक दूसरे का साथ देते हैं।