एक बार फिर एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपर नेचुरल शो नागिन (Naagin-6) ने महज कुछ एपिसोड और कुछ प्रोमो के रिलीज होने के बाद टीआरपी लिस्ट में शामिल होता नजर आ रहा है। इस बार फिर एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल शो को दर्शकों से भरमार प्यार मिल रहा है। नागिन 6 की कहानी हर दिन नए रोमांच और नए सस्पेंस के साथ लोगों के दिलों दिमाग पर छाने लगी है। हालांकि अब तक की कहानी को लेकर यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर नागिन 6 की असली नागिन (Naagin-6 Real Naagin) कौन है…तेजस्वी प्रकाश या महक चहल (Mahek Chehal)? बात अगर फीस के आंकड़ों पर करें तो बता दे तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) नागिन 6 के कास्ट में सबसे हाईएस्ट फीस लेने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में आइए आपको बताएं नागिन 6 की पूरी कास्ट ने कितनी फीस वसूली है।
सुधा चंद्रन
अपने डांस और अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना देने वाली सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) नागिन सीरीज के इस सीजन का भी हिस्सा बनी है। शो में उनका रोल अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन दर्शकों में सुधा चंद्रन के किरदार को लेकर काफी उत्साह है। बता दें सुधा चंद्रन इस बार हर एपिसोड के लिए 3 लाख ले रही हैं। सुधा चंद्रन नागिन 6 की सबसे महंगी एक्ट्रेस है।
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में बिग बॉस 15 का खिताब जीत चौतरफा तारीफें बटोरी है। वही नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश प्रथा नाम के किरदार के साथ एंट्री कर चुकी है। तेजस्वी के किरदार को खासा पसंद किया जा रहा है। तेजस्वी हर एपिसोड के लिए 2 लाख चार्ज कर रही है।
महक चहल
नागिन 6 में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली महक चहल ने कुछ ही एपिसोड में लोगों का दिल जीत लिया है। महक चहल को लेकर कहा जा रहा है कि वह नागिन 6 की सीरीज की लीड अदाकारा है। बता दे महक चहल पर एपिसोड के लिए 1 लाख चार्ज कर रही है।
उर्वशी ढोलकिया
टेलीविजन की दुनिया की कमोलिका के नाम से मशहूर उर्वशी ढोलकिया नागिन 6 में सिंह बाबा नागपाल की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। उर्वशी ढोलकिया पर एपिसोड के लिए 50 हजार रूपये से चार्ज कर रही हैं।
अदा खान
अदा खान नागिन की पहले भी कई सीरीज में नजर आ चुकी है। नागिन 6 की सीरीज से एक बार फिर उन्होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो में अपनी वापसी की है। अदा हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए फीस ले रही है।
सिंबा नागपाल
सिंबा नागपाल नागिन 6 की सीरीज में मेन मेन लीड में नजर आएंगी। नागिन बनी तेजस्वी के ऑपोजिट सिंबा मेन किरदार में नजर आएंगी। सिंबा हर एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए ले रहे हैं।