एकता कपूर (Ekta Kapoor) की टेलीविजन फ्रेंचाइजी नागिन का छठा (Naagin 6) सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो के प्रोमो सामने आने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मच गया है। खास बात यह है कि इस बार की नागिन को लेकर सोशल मीडिया पर सस्पेंस अब तक बरकरार है। लोग जानना चाहते हैं कि छठे सीजन में नागिन का मेन किरदार (Naagin 6 Cast) कौन निभाने वाला है। वही मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), रिधिमा पंडित और कई एक्ट्रेस को एकता कपूर (Ekta Kapoor Show Naagin 6) ने इस रोल के लिए अप्रोच किया था, लेकिन अब तक नागिन 6 के मेन किरदार के चेहरे को लेकर पर्दा नहीं उठा है। वहीं अब शो से जुड़ी एक खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
कौन है एकता की छठी नागिन?
एकता कपूर के सुपर नेचुरल ड्रामा नागिन का छठा सीजन जल्द ही आने होने वाला है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें इस बार के नागिन सीरीज का कांसेप्ट तो सामने आ गया है, लेकिन चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। दरअसल हैरान करने वाली बात यह है कि मेन किरदार को लेकर जिसका नाम सामने आया है वह पहले भी इस सीरीज का हिस्सा रह चुकी है।
क्या माहिरा होंगी अगली नागिन?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस सीजन-13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा इस बार शो की नई नागिन के तौर पर नजर आने वाली है। नागिन के रोल के लिए शो के मेकर्स और एक्टर्स के बीच अभी भी बातचीत चल रही है। हाल ही में एकता कपूर ने बिग बॉस 15 के मंचपर अपनी नागिन के बारे में कुछ क्लू जरूर दिए थे। उन्होंने सलमान खान को बताया था कि नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम M लेटर से शुरू होता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह इशारा भी दिया था, कि वह इस एक्ट्रेस के साथ पहले भी काम कर चुकी है।
याद दिला दे माहिरा शर्मा ने सुरभी ज्योति और अनिता हस्सनंदानी के साथ नागिन 3 में काम किया था। इस दौरान नागिन 3 में जामिनी के किरदार में माहिरा शर्मा ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे। इस दौरान वो एक चुड़ैल के किरदार में नजर आई थी। हालांकि उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन महिरा ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी। वहीं अब लीड रोल में नजर आने वाली माहिरा को लेकर लोगों में फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।
बात नागिन 6 के कांसेप्ट की करें तो इस दौरान प्रोमो में दिखाया गया है कि पड़ोसी देश ने एक वायरस का अटैक दुनिया भर पर किया है, जिससे दुनिया भर में महामारी फैल गई है। वहीं महामारी से देश को बचाने का अब कोई रास्ता नहीं बचा है, तो सभी को नागिन का इंतजार है कि वह आकर सब को बचाएगी और इस वायरस के कहर की काट निकालेगी।