Lock Upp Winner: मुनव्वर फारूकी ने जीत के साथ तोड़ी कंगना की जेल, इतनी बड़ी मिली रकम

10 हफ्ते तक चले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो को फाइनली अपने पहले सीजन का विनर मिल गया है। कंगना रनौत ने लॉकअप (Lock Upp) के पहले विनर (Lock Upp First Winner) के नाम का ऐलान करते हुए मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui Won Lock Upp First Season) को पहले सीजन का विजेता घोषित किया है। मुनव्वर फारुकी की जर्नी लॉकअप में काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आई है। मुनव्वर को जनता से भी हर बार भरमार प्यार मिला है और सबसे ज्यादा वोट लेकर मुनव्वर लॉकअप के पहले विनर (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) का ताज अपने सर सजा चुके हैं।

Munawar Faruqui

कंगना की लॉकअप के पहले विजेता बनें मुनव्वर

लॉकअप के पहले विजेता मुनव्वर फारूकी को इनाम के तौर पर 20,00000 रुपए की राशि के साथ चमचमाती लग्जरी कार और शो की ट्रॉफी मिली है। शो जीतने के बाद मुनव्वर ने सपोर्ट करने वाले सभी अपने फैंस को धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह दो रातों से सोए नहीं है। ग्रैंड फिनाले को लेकर बहुत नर्वस महसूस कर रहे थे।

Munawar Faruqui

ये तीन कंटेस्टेंट थे फाइनलिस्ट

बात लॉकअप के टॉप 3 फाइनलिस्ट की करें तो बता दें लॉकअप के तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में मुनव्वर फारूकी के साथ पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा का नाम शामिल था। हालांकि सबसे ज्यादा वोट यानी 18 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर मुनव्वर फारूकी इस शो के विजेता बनें।

ग्रैंड फिनाले के दौरान जेलर करण कुंद्रा ने आज्मा फल्लाह और शिवम शर्मा को टॉप 6 की लिस्ट से पहले ही बाहर कर दिया था। दोनों ने शो के सभी कंटेस्टेंट को अपनी पूरी जर्नी के दौरान कड़ी टक्कर दी, लेकिन फिनाले की सीढ़ी चढ़ने में नाकाम रहे।

Kavita Tiwari