UPSC से भी टफ एग्ज़ाम पास करने के बाद मिलता है मुकेश अंबानी के घर मे काम, लाखो मे होती है सैलरी

दुनिया में पांचवे सबसे अमीर इंसान के तौर पर जाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Relience Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हर कोई उनके लाइफस्टाइल से लेकर उनके एक दिन के खर्चे को लेकर खबरों में जानकारी तलाश करता है। ऐसे में यह बात बेहद साफ है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की घर या उनकी कंपनी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की तनख्वाह भी दूसरे सभी कंपनियों के मुकाबले आसमान के बराबर होगी।

बेहद आलीशान है अंबानी का एंटीलिया

मुकेश अंबानी का घर जितना आलीशान है उसमें काम करने वाले नौकर, ड्राइवर, रसोईए भी काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं। मुंबई में बने एंटीलिया (Mukesh Ambani House Antilia) नाम के अंबानी परिवार के इस आलीशान घर में हर सुख-सुविधा और ऐशो-आराम की चीजें मौजूद है। साथ ही अंबानी परिवार के लाइफस्टाइल की खबरें भी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है।

whatsapp channel

google news

 

नौकरों को मिलती है लाखों की सैलरी

ऐसे में हर किसी के जहन में ये सवाल जरूर आता है कि मुकेश अंबानी के ड्राइवर को या फिर हाउस मैनेजमेंट के लोगों को कितनी सैलरी मिलती है? मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में जितने भी नौकर काम करते हैं वह सभी को बिल्कुल परिवार की तरह ही मानते हैं। सभी सालाना लाखों का सैलरी पैकेज लेते है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों के बच्चे अमेरिका में पढ़ाई करते हैं।

खबरों की माने तो मुकेश अंबानी के एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी ₹200000 से कम नहीं है। वही मुकेश अंबानी अपने कुक को हर महीने दो लाख के करीब ही सैलरी देते है, जिसमें एजुकेशन अलाउंस और जीवन बीमा भी शामिल है। यहां खास बात ये है कि इतनी अच्छी नौकरी और इतना अच्छा पैकेज पाने के लिए आपकों एक ऐसे एग्जाम को पास करना पड़ता है, जो किसी यूपीएससी एग्जाम से कम नहीं है।

पास करना पड़ता है एग्जाम

एंटीलिया 27 मंज़िला इमारत 570 फ़ीट ऊंचा बेहद खूबसूरत और आलीशान बंगला है। इस आलीशान बिल्डिंग का छठा फ़्लोर पार्किंग के लिए बनाया गया है, जिसमें क़रीब 170 कोर्स है। वहीं बात अगल इस घर में जॉब यानी नौकरी को लेकर करें तो बता दें मुकेश अंबानी के घर में नौकरी के लिए बकायदा वैकेंसी निकलती है। फिर उसके बाद इकच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी फ़ॉर्म भरते है और इसके बाद एक लिखित टेस्ट से भी गुज़रना पड़ता है। इस टेस्ट में होटल मैनेजमेंट और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल-जवाब किए जाते हैं।

इस टेस्ट में पास होने के बाद ही नौकरी मिलती है। मुकेश अंबानी के पास सैकड़ों गाडियां है। जिसके लिए अलग अलग ड्राइवर रखे गए हैं। अंबानी का ड्राइवर बनाने के लिए अलग-अलग कंपनियों को ठेका दिया जाता है, जिसके लिए बकायदा एक ट्रेडर निकाला जाता है।

Share on