अब ‘साइलेंट’ नहीं ‘वाइलेंट’ होगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, नया नियम लाने वाली है सरकार

जहां एक ओर सरकार लगातार लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक कर रही है, तो वही इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में खासा रुझान देखने को मिला है। यही वजह है कि देश की कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को लेकर तेजी से काम कर रही हैं। साथ ही कंपनियों ने कई स्टार्टअप भी इस क्षेत्र में शुरू कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहन परंपरागत इंधन वाले वाहनों से कई मामलों में बेहतर है। यह कम खर्च के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाते हैं।

अब नहीं होगी आपकी इलैक्ट्रिक कार साइलेंट

खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक वाहन चलते समय आवाज भी नहीं करते है, लेकिन जल्द ही सरकार इस दिशा में एक नया नियम बनाने वाली है। इस नए नियम के साथ भारत सरकार एक नॉर्म्स लाने की तैयारी कर रही है। सरकार का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन का साइलेंट होना जरूरी नहीं है। इसमें आवाज की आवश्यकता है ताकि जह यह रोड़ पर निकले तो आसपास के लोगों को इसका पता चले।

इसके पीछे का तर्क सरकार ने किया क्लीयर

भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के आवाज के इस तर्क को लेकर कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आवाज होने से आसपास के दूसरे वाहन और पैदल यात्री आलर्ट हो जाएंगे। बता दे इन नॉर्म्स को आटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स कमेटी ने प्रस्तावित किया है। हालांकि अभी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में नॉर्म्स तैयार नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों में यह बदलाव आपको जल्द ही देखने को मिलेगा।

Share on