Ambani Family Gift Gold Cradle To Ram Charan Daughter: RRR फिल्म से वैश्विक प्रसिद्धि हासिल करने वाले साउथ के सुपरस्टार राम चरण सिंह के घर 11 साल बाद बच्चे का जन्म हुआ है। राम चरण सिंह और उनकी पत्नी उपासना के साथ-साथ पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है। यही वजह है कि परिवार बेहद ग्रैंड तरीके से बच्चे का नामकरण कर रहा है। वही साउथ के सुपरस्टार की बेटी के नामकरण पर अंबानी परिवार की ओर से जो तोहफा आया है, वह लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है। बता दे मुकेश अंबानी के परिवार ने राम चरण की नवजात बच्ची को सोने का पालना तोहफे में दिया है, जिसकी कीमत जान आपको बड़ी हैरानी होगी।

रामचरण की बेटी को अंबानी परिवार ने दिया सोने का पालना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार की ओर से राम चरण की नवजात बच्ची को सोने का पालना नामकरण के दिन तोहफे में दिया गया है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दे 11 दिन पहले ही रामचरण की पत्नी उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही लगातार रामचरण के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हर कोई अपने ही अंदाज में अपने सुपरस्टार के घर आई इस नई खुशी पर उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है।

रामचरण और उपासना की बेटी के नामकरण पर घर को भव्य तरीके से सजाया गया है। बेटी का नामकरण फंक्शन काफी ग्रैंड तरीके से मनाया जा रहा है। यही वजह है कि इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस इंडस्ट्री तक की कई बड़ी हस्तियां उनकी बेटी को आशीर्वाद देने पहुंच सकती है। हालांकि बता दें कि इस बात का परिवार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

वही अंबानी परिवार की ओर से रामचरण की बेटी को सोने का पालना मिलने की भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया से लेकर खबरों की गलियारों तक तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर रामचरण और उपासना माता-पिता बनकर खुश है। तो वही उनके पिता और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा दादा-दादी बन खुशी से फूले नहीं समा रहें।