Mukesh Ambani Deal Disney Plus Hotstar: ओटीटी एप्स की दुनिया में भी जियो अपनी पकड़ मजबूत बनाने की फिराक में लगा हुआ है। दरअसल मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक Walt Disney के भारतीय कारोबार को खरीदने जा रहे हैं। यह एक मल्टी बिलियन डील होगी। बता दें कि Walt Disney को इंडियन बिजनेस में Disney+ Hotstar के नाम से पहचान है। इसी एप्स पर मौजूद आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण चल रहा है।
Jio Cinema और Disney+ Hotstar का होगा मर्जर
ब्लूबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज Walt Disney के इंडियन ऑपरेशंस को खरीदने जा रही है। अगर ऐसा संभव हो जाता है तो जिओ सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार का मर्जर संभव हो सकता है। इस तरह ओटीटी ऐप्स की दुनिया में भी जियो और अंबानी का राज हो जाएगा। क्योंकि डिज्नी अमेरिका का सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी है।
कितने मे होगी ये डील
Disney+ Hotstar लंबे समय से भारत में अपना बिजनेस कर रही है। disney+ हॉटस्टार की अनुमानित वैल्यूएशन 10 बिलियन यानी की 83,138 करोड रुपए की है। ऐसे में यह डील 5 बिलियन डॉलर की हो सकती है। माना जा रहा है कि रिलायंस और डिज्नी की तरफ से नवंबर में इसका ऐलान हो सकता है।
जियो सिनेमा के लाइव स्ट्रीमिंग एंट्री से हुआ समझौता
बता दे कि इससे पहले मुकेश अंबानी की जिओ सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग के राइट्स को 22,450 करोड़ रुपए में खरीदे थे। इतने रुपए लगाकर जिओ ने इसे फ्री में आम यूजर्स को दिखाया था। जिससे जिओ सिनेमा के सब्सक्रिप्शन में जोरदार इजाफा देखने को मिला था। जिओ सिनेमा से पहले डिजनी प्लस हॉटस्टार लंबे समय से आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स लेते आ रही ।है लेकिन जिओ सिनेमा के एंट्री के बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार को यह समझौता करना पड़ रहा है।
यूजर्स की होगी मौज
अगर यह डील पूरी हो जाती है तो यूजर्स को भी काफी फायदे मिलेंगे। यूजर्स को डिजनी प्लस हॉटस्टार और जिओ सिनेमा के अलग-अलग सब्सक्रिप्शन नहीं लेने होंगे। साथ ही जिओ की तरफ से फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी जा सकती है या फिर जिओ इसे रिचार्ज के साथ फ्री भी कर सकता है। ऐसे में यूजर्स को यूजर्स की बल्ले बल्ले निश्चित है।
ये भी पढ़ें- Jio Space Fiber: जियो ने लॉंच किया ‘जियो स्पेस फाइबर’, बिना तार हर घर जीबी की स्पीड से चलेगा इंटरनेट
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024