Jio Space Fiber: जियो ने लॉंच किया ‘जियो स्पेस फाइबर’, बिना तार हर घर जीबी की स्पीड से चलेगा इंटरनेट

Jio Space Fiber: रिलायंस जिओ इंटरनेट प्रोवाइड करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। अब इसी कड़ी में रिलायंस जिओ ने देश के दूर दराज के क्षेत्र को कनेक्ट करने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’(Jio Space Fiber) सर्विस को लांच किया है। इस सर्विस के तहत सैटेलाइट बेस्ट गीगाफाइबर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो दूर दराज के इलाकों को इंटरनेट से जोड़ेगी। यह उन जगहों के लिए बेहद ही बेहतरीन ऑप्शन है जहां फाइबर नहीं पहुंच सकी है । यह सर्विस पूरे देश में  बेहद ही किफायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। 27 से 29 अक्तूबर तक दिल्ली की प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जियो ने यह टेक्नोलॉजी को पेश किया है।

जियो स्पेस फाइबर(Jio Space Fiber) ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान

रिलायंस के द्वारा भारत में गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ के कोरबा, उड़ीसा के नबरंगपुर और असम के ओएनजीसी-जोरहाट में  ‘जियो स्पेस फाइबर’ सर्विस शुरू कर दी गई है। जिओ फाइबर जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जिओ ने कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो में यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी जोड़ी है।

जिओ स्पेस फाइबर से दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए एसईएस कंपनी की सेटेलाइट को इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि यह सर्विस अब कहीं भी, कभी भी और मल्टी गीगाबाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।

जियो स्पेस फाइबर आकाश अंबानी ने क्या कहा

इस पर रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि “जियो ने भारत में लाखों घरों और बिजनेस को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का एक्सपीरियंस कराया था। अब जियो स्पेस फाइबर के साथ हम अभी तक अनकनेक्टेड लाखों लोगों को भी कवर करेंगे। जियोस्पेसफाइबर ऑनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सर्विसेज तक हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा।“

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Sony ने लांच किया POCKET AC, कहीं भी पहनकर घूम सकेंगे इसे , कीमत मात्र इतना

ये भी पढ़ें- Maruti Wagon-R CBG: गाय के गोबर से चलेगी मारुति की ये कार, आ गया WagonR का CBG वेरिएंट; देखें

इस पर टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट का मानना है कि जिओ स्पेस फाइबर ग्रामीण इलाकों में काफी नया और बहुत बड़ा बदलाव करने की क्षमता रखता है। यह  बेहद की फायदे और विश्वसनीय है। दूरदराज के सरकारी स्कूल सैटलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इंटरनेट की दुनिया से जुड़गे, इससे शिक्षा की क्वालिटी में भी सुधार मिलेगा।

Share on