भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे दमदार कप्तान कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के घुटनों में इन दिनों काफी दर्द हो रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि वह अपनी इस परेशानी का ईलाज (MS Dhoni Knee Treatment) किसी बड़े अस्पताल में नहीं, बल्कि झारखंड की राजधानी रांची(Ranchi) के नजदीक एक गांव में एक पेड़ के नीचे बैठने वाले वैद्य (Ranchi Vaidya Baba) से करवा रहे हैं। कौन है यह वैद्य बाबा? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…
इस वैद्य से करवा रहे हैं धोनी इलाज
दरअसल यह वैद्य बाबा काफी प्रख्यात है। ये जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तरीके से अपने मरीजों का इलाज करते हैं। दवा की खुराक के लिए वह आज भी हर मरीज से ₹20 की फीस लेते हैं। ₹20 की अपनी फीस में ही वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी इलाज कर रहे हैं।
जंगली-जड़ीबुटी से करते हैं इलाज
यह प्रख्यात वैद्य बाबा रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर लापुंग के गलगली धाम में देसी गाय के दूध, पेड़ की छाल और कई अन्य तरह की दूसरी जंगली जड़ी बूटियों से दवाई बनाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी अब तक इनसे 4 खुराक ले चुके हैं। धोनी के माता-पिता भी अपना इलाज यही से करवाते हैं।
दूर-दूर से आते हैं लोग इलाज कराने
वैद्य बंधन सिंह खेरवार से दूरदराज के कई राज्यों से भी लोग दवा लेने आते हैं। कहा जाता है कि इनका नाम कई राज्यों में प्रसिद्ध है। खुद धोनी का भी यह कहना है कि उन्हें वैद्य बाबा की दवा से आराम है। वैद्य बंधन सिंह खेरवार का कहना है कि धोनी उनके पास एक आम मरीज की तरह ही आते हैं और दवा लेकर जाते हैं। उनमें बड़े आदमी होने का किसी तरह का कोई घमंड या गुरुर नहीं है।
एमएस धोनी के आते ही उमड़ती ही भीड़
धोनी के बाबा के पास दवा लेने आने की खबर जैसे ही लोगों को सुनाई देती है, तो लोग भारी तादाद में वहां धोनी को देखने और उनसे मिलने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं। इतना ही नहीं धोनी भी सभी लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते हैं।