मुंबई के क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में हुई सुनवाई में आर्यन की जमानत याचिका को खारिज भी कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि आर्यन खान अपने सहित सभी आठ आरोपी को अब जेल में ही रहना पड़ेगा।
वही अपने बेटे को अपने जन्मदिन पर नहीं पाकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान काफी परेशान दिख रही है। वह अपने बेटे की जमानत के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद आर्यन को जमानत नहीं मिल पा रही है। इस बीच अब इंटरनेट पर आर्यन खान के मां गौरी खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फूट-फूटकर होती दिख रही है।
बेटे से मिलने पहुंची थी माँ गौरी खान
दरअसल कोर्ट ने इस मामले में हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को राहत देते हुए एनसीबी के लॉकअप में परिवार से मिलने की अनुमति दी थी। ऐसे में आर्यन से मिलने के लिए उनकी मां गौरी खान एनसीबी के दफ्तर आई थी। उनके साथ शाहरुख खान के मैनेजर पूजा ददलानी भी थी। इस दौरान आर्यन से मिलने के बाद उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जो वीडियो सामने आया है उसमें गौरी खान कार में बैठी दिख रही है। उन्होंने अपना हाथ मुंह पर रखा है और लगातार होते ही जा रही है। बेटे की इस हालत को देख उनकी परेशानी चेहरे पर दिख रही है। इस दौरान गौरी खान सफेद रंग की शर्ट और जींस पहनी हुई नजर आई। वह कार की पीछे वाली सीट पर दोनों पैर पर सर रखकर रोते दिखी। जिसके बाद शाहरुख खान के मैनेजर पूजा ददलानी आ कर बैठती है और कार चल पड़ती है।
ये है लेटैस्ट अपडेट
आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई के कोर्ट ने आर्यन खान सहित सभी आठ आरोपियों को 14दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है हालांकि जांच एजेंसी एनसीबी ने कोर्ट से 11 अक्टूबर तक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। जिसके बाद आर्यन के वकील सतीश मान शिंदे ने तुरंत जमानत याचिका दाखिल कर दी लेकिन 7:00 बजे के बाद कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया
View this post on Instagram
मामले की सुनवाई अगले दिन शुक्रवार को हुई परंतु उन्हें जमानत नहीं मिल पाई। गौरतलब है कि एनसीबी ने क्रूज जहाज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में छापामारी कर नैजेरियन नागरिक सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं आर्यन खान पर एनटीपीसी 8c, 20 बी 27 और 35 की धाराएं लगाई गई है। इन्हीं के तहत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आर्यन ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024