Sunday, September 24, 2023

Ullu app पर देखें जूली-2 वेब सीरीज, जाने बोल्ड अदाओं से लड़को को दावत देती लड़की का राज

Bold Web series, Julie 2 Bold Web series: बदलते दौर के साथ आज लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल रहा है। आज लोग सिनेमाघर में फिल्में देखने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का बोलबाला लगभग पूरी दुनिया में है। यही वजह है कि फिल्मे अब सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाती है। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड कंटेंट की भी भरमार होती है ,जिन्हें देखने के लिए एक उम्र सीमा तय होती है। अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड और हॉटनेस से भरी वेब सीरीज देखने के आदी है, तो आइए हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिसमें हॉटनेस के मामले में हर हद को पार किया गया है।

ये भी पढ़ें- ये है Ullu App की सबसे बोल्ड Web Series, इसे गलती से भी परिवार के साथ देखने की गलती ना करें

हद से ज्यादा बोल्ड है जूली 2 वेब सीरीज (Julie 2 Bold Web series)

बोल्ड और हॉटनेस से भरी जिस वेब सीरीज की बात हम कर रहे हैं वह शर्म और हया की हर हद से परे है। क्राइम किलर से भरपूर यह वेब सीरीज इंटिमेट कंटेंट से भरी हुई है। हालांकि बता दें कि इस वेब सीरीज को फैमिली या बच्चों के साथ बिल्कुल भी ना देखें, क्योंकि इसमें बैक टू बैक कई बोल्ड कंटेंट दिखाए गए हैं। इस वेब सीरीज की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है। आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 और उल्लू ऐप (Ullu App) दोनों पर देख सकते हैं। बता दे अगर आप 18 साल से ऊपर है, तो ही आप इस वेब सीरीज को देखें।

whatsapp

इस वेब सीरीज की कास्ट टीम की करें तो बता दे इसमें बोलने की हर हद पार करने वाली अदाकारा नेहाल वाड़ोलिया और दीपज्योति दास है, जिन्होंने शर्म और हया की हर हद को पार करते हुए इसमें कई ऐसे सीन दिए हैं, जिन्हें देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। वहीं इस वेब सीरीज में मशहूर एक्टर अमन वर्मा पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Ullu app पर मौजूद ये 4 Web Series बोल्ड और रोमांस से है भरपूर, गलती से भी सब के सामने मत देखना

google news

बता दे जूली वेब सीरीज का पहला सीजन बीते साल रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके सेकंड पार्ट की मांग की थी। यही वजह है कि जूली का सेकंड सीजन आ रहा है। ऐसे में अगर आपने पहला सीजन देखा है, तो डेफिनेटली आप दूसरे सीजन को देखने के लिए भी बेताब होंगे।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles