Best Handwriting In The World: कहा जाता है कि सुंदर लिखावट ही एक मेधावी विद्यार्थी की पहचान होती है। कोई भी व्यक्ति अगर सुंदर तरीके से लिखता है तो वह सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है। कुछ बच्चे अच्छी लिखावट के वजह से सम्मानित किए जाते हैं। अच्छा लिखावट वाले व्यक्ति की राइटिंग हर किसी के दिल को छू लेती है।
वैसे तो स्कूल कॉलेज में कई ऐसे लोग होते हैं जिनकी लिखावट काफी अच्छी होती है। लेकिन आपको अभी तक यह पता नहीं होगा कि दुनिया की सबसे अच्छी लिखावट किसकी है? आपको बता दे की दुनिया में एक ऐसी लड़की है जिसकी हैंडराइटिंग को वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग कहा जाता है।
इस लड़की की हैंडराइटिंग की दुनिया भर में खूब तारीफें की जाती है।इस लड़की की सुंदर लिखावट को देखकर दुनिया भर के राइटिंग एक्सपोर्ट भी हैरान हो जाते हैं क्योंकि उसके लिखे हुए सभी शब्द बेहद खूबसूरत और खिले-खिले नजर आते हैं। कई लोग इस लड़की के लिखावट का रिसर्च करना चाहते हैं।
कौन है वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग वाली लड़की (Best Handwriting In The World)
नेपाल की रहने वाली एक छात्र जिसका नाम प्रकृति मल्ला है, वह दुनिया की सबसे खूबसूरत तरीके से लिखती है। प्रकृति माला नाम की यह स्टूडेंट अपनी ब्यूटीफुल लिखावट की वजह से पूरी दुनिया में चर्च का विषय बनी है। आप अगर एक बार इसे देख लेंगे तो इसकी खूबसूरत राइटिंग के दीवाने हो जाएंगे क्योंकि यह बेहद खूबसूरत तरीके से लिखती है।
14 साल की उम्र तक इन्होंने नेपाल के एक सैनिक आवासीय महाविद्यालय से पढ़ाई किया और अब वह 16 साल की हो गई है। प्रकृति माला के लिखी गई पेज अब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। उनकी हैंडराइटिंग देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और इस पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या है डीपफेक? जिससे बना रश्मिका मंदाना का वीडियो हो रहा वायरल, देख डरे अमिताभ बच्चन
सन 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात दूतावास के द्वारा प्रकृति मल्ला को लेकर एक बड़ा ट्वीट किया गया था। इसमें बताया गया था की प्रकृति को संयुक्त अरब अमीरात के 91 स्पिरिट ऑफ़ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवार्ड (Best Handwriting In The World) दिया गया था।
छोटी उम्र मे हे हो गई फेमस
16 साल की यह लड़की बेहद ही होनहार है और इसके हेडराइटिंग का अंदाज भी बेहद अलग है। यही वजह है कि जब वह कागज पर लिखती है तो ऐसा लगता है मानो कि कंप्यूटर से टाइप करके निकल गया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह कंप्यूटर से भी ज्यादा सुंदर लिखती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक अचंभा है और विशेषज्ञ इस लड़की के लिखावट की रिसर्च कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है की प्रकृति के लिखावट का हर अक्षर के बीच का अंतर समान होता है इसलिए जब वह लिखती है तो वह बेहद सुंदर नजर आता है। प्रकृति के लिखावट नेपाली नहीं बल्कि प्लीज पूरे विश्व की सबसे सुंदर लिखावट है।
पूरी दुनिया के लहराया परचम
प्रकृति मल्ला को नेपाल सशस्त्र बल से पुरस्कार भी दिया गया था और कुछ दिन पहले इसका वीडियो वायरल हुआ था। उनका एक लिखा हुआ वीडियो वायरल हुआ जिसमें हर अक्षर को बड़े ही सधे हुए ढंग से लिखा गया है और जो बेहद खूबसूरत भी दिख रही है। इस लड़की की खूबसूरत लिखावट को लेकर अब पूरे विश्व में चर्चा हो रहे हैं और सभी इस बात से हैरान है कि यह लड़की कंप्यूटर से सुंदर कैसे लिख लेती है।
ये भी पढ़ें- संजीवनी बूटी है ये पांच इनडोर प्लांट्स, मिनटों मे बना देगी घर के प्रदूषित हवा को फ्रेश, जाने लगाने का तरीका
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024