मेरा खून पीकर मच्छर ही मर जाते थे, जब संजय दत्त ने बताई थी ये अनोखी कहानी सब हंसने लगे

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक एक्टर संजय दत्त की कहानी किसी से छिपी नही हैं। फिल्मों से ज्यादा वह अपने निजी जिंदगी को लेकर आये दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं और शायद यही वजह रही कि उनपर एक फ़िल्म भी बनी थी जिसका नाम “संजू” था। दर्शकों ने उनके इस बायोपिक को और एक्टर रनबीर कपूर को संजय दत्त के किरदार में खूब पसंद किया था।

जेल से बाहर आने के बाद एक रियलिटी शो का थे हिस्सा :-

जब संजय दत्त ने बताई थी अपने नशे की कहानी, कहा-खून पीते ही मार जाया करते थे मच्छर

ये तो सब जानते हैं कि साल 1993 में हुए घटना के कारण संजय दत्त जेल जा चुके हैं। उन्होंने जेल में एक लंबी सजा भी काटी है और फिर वहां से बाहर आने के बाद वह एक रिएलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ का हिस्सा बने जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और जेल की जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे।

नशे की थी बुरी लत :-

जब संजय दत्त ने बताई थी अपने नशे की कहानी, कहा-खून पीते ही मार जाया करते थे मच्छर

संजय दत्त ने बताया था कि उन्हें नशे की आदत पड़ गई थी। इतनी बुरी लत उन्हें पड़ गई थी कि वह लंबे वक्त तक इसकी चपेट में रहे थे। उन्होंने बताया था कि ऐसा कोई नशा नही था जिसका उन्होंने सेवन ना किया हो। मच्छर भी उनका खून पीते थे तो मर जाते थे और ये खून में नशे के ओवरडोज के कारण होता था।

खून पीते ही मच्छर मार जाते थे :-

जब संजय दत्त ने बताई थी अपने नशे की कहानी, कहा-खून पीते ही मार जाया करते थे मच्छर

उस शो में संजय दत्त ने बताया था कि वह लेटे लेटे देखते थे कि मच्छर उनके पास आते थे, उन्हें काटते थे और उनका खून पीते ही नीचे गिर जाया करते थे। वो पंख हिलाते थे पर उड़ नही पाते थे और उल्टा होकर मर जाया करते थे। संजय ने आगे बताया था कि उन्हें ये सोच कर हंसी आ जाया करती थी कि मच्छर भी सोचते होंगे कि जाकर खून पिऊंगा मगर खून पीते ही वो मर जाते थे।

जब संजय दत्त ने बताई थी अपने नशे की कहानी, कहा-खून पीते ही मार जाया करते थे मच्छर

संजय दत्त की इन बातों को सुन शो में बैठे सारे लोग हँसने लगे थे। संजय ने आगे बताया था कि भले ही वह खूब नशा करते थे मगर जो नशा काम में और परिवार के साथ रहने में है वो कही नही है। इसलिए सारे यंग लोगों से उन्होंने नशे से दूर रहने की गुजारिश की थी।

उम्मीद ना करने की दी थी संजय दत्त ने सलाह :-

जब संजय दत्त ने बताई थी अपने नशे की कहानी, कहा-खून पीते ही मार जाया करते थे मच्छर

संजय दत्त ने अपनी बातों में आगे कहा कि सबसे पहले इंसान को उम्मीद करना छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर वह जेल में आई होप मेरा बेल हो जाए, आई होप कुछ अच्छा हो जाए ऐसा सोचते थे। मगर फिर उन्हें जेल में किसी ने कहा कि उम्मीद करना बंद कर दो। क्योंकि जिस दिन ये होगा उस दिन से सब अच्छा होगा।

Leave a Comment