Akshara Singh And Namashi Chakraborty: बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दे नमाशी चक्रवर्ती बैड बॉय फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में वह बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह अक्षरा सिंह के जबरा फैन है। इस दौरान अक्षरा की तारीफों के पुल बांधते हुए नमाशी ने अपनी ख्वाहिश जताई कि वह अक्षरा सिंह के साथ काम करना चाहते हैं।
बैड बॉय से डेब्यू कर रहे हैं नमाशी चक्रवर्ती
बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म बैड बॉय से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में नमाशी अपनी फिल्म का प्रमोशन भी जमकर कर रहे हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार भी पहुंचे, जहां राजधानी पटना में फिल्म के प्रमोशन के दौरान नमाशी से जब पूछा गया कि क्या वह भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- बिल्कुल करूंगा। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह अक्षरा सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। नमाशी ने कहा कि- मैं अक्षरा के साथ काम करने के लिए बेहद बेताब हूं।
ये भी पढ़ें- सिंगल पीस ड्रेस कहर ढा रही अक्षरा सिंह, दिलकश अदाओं से कर रही लोगों का घायल
बता दे यूपी-बिहार में नमाशी के पिता मिथुन चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। यूपी-बिहार में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि नमाशी अपने बॉलीवुड डेब्यु को लेकर यूपी-बिहार में भी प्रमोशन कर रहे हैं।
View this post on Instagram
नमाशी का कहना है कि उन्हें बहुत उम्मीद है कि यूपी, बिहार के लोग उनके पिता की तरह ही उन्हें भी बड़े पर्दे पर पसंद करेंगे। बता दे नमाशी के साथ बैड बॉय फिल्म में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, सास्वता चटर्जी और राजेश वर्मा के अलावा दर्शन जरीवाला भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।