किशोर कुमार की तीसरी पत्नी से मिथुन चक्रवर्ती ने रचा ली थी शादी, फिर सिंगर ने किया था ये काम

आप सभी को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली तो याद ही होंगी जिनकी खूबसूरत आंखे और प्यारी मुस्कुराहट उनकी सबसे बड़ी पहचान थी। साल 1971 में फ़िल्म “परवाना” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली योगिता ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमे अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसे नाम शामिल है। मगर फिल्मों से ज्यादा योगिता अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। तो चलिए आज हम आपको योगिता बाली के जीवन से जुड़ी कुछ बाते बताते हैं।

योगिता बाली अपने दौर की एक मशहूर अभिनेत्री थी जिनके चाहने वाले बहुत थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें ज्यादातर उन फिल्मों में काम करते देखा गया, जिन्हें अक्सर प्रथम श्रेणी की एक्ट्रेस मना कर देती थी। रिश्ते में एक्टर शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भांजी लगने वाली योगिता को फ़िल्म निर्देशकों ने उनके करियर के शुरुवाती दिनों में ही बोल्ड सिंबल के रूप में प्रस्तुत किया था।

बात करें अगर पर्सनल लाइफ की तो जब योगिता को किशोर कुमार के साथ फ़िल्म ‘जमुना के तीर’ में काम करने का मौका मिला तब वह किशोर कुमार के रसिया स्वभाव पर फिदा हो गई थी। फ़िल्म तो पूरी नही हुई मगर योगिता और किशोर के बीच का प्यार इस कदर बढ़ा की दोनों ने चट मंगनी पट ब्याह कर लिया।

मगर वो कहते हैं ना कि अक्सर जल्दी जुड़ा रिश्ता टूट जाता है। योगिता बाली के साथ भी यही हुआ। उनका और किशोर कुमार का रिश्ता शादी के दो साल बाद यानी कि 1978 में टूट गया। हालांकि दोनों की शादी के टूटने का कारण योगिता की माँ का जरूरत से ज्यादा दोनो की जिंदगी में दखल देना था। योगिता की माँ का इस कदर दखल देना किशोर कुमार को बिल्कुल पसंद नही आया जिसके बाद दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का मन बना लिया था।

पहली शादी टूटने के बाद योगिता ने फ़िल्म ‘ख्वाब” में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया। उस वक़्त मिथुन बॉलीवुड के उभरते सितारे थे। कहते हैं कि उस समय मिथुन ने भी अपनी पहली पत्नी हेलेना ल्यूक से तलाक लिया था। जिसके बाद उन्हें अपने जीवन में एक पार्टनर की कमी खल रही थी और योगिता का दिल भी पहले से टूटा हुआ था। बस फिर क्या था, दोनो ने एक दूसरे को पसंद किया और शादी करने का फैसला ले लिया। योगिता से शादी करने के बाद किशोर कुमार मिथुन से खूब नाराज हुए थे जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने मिथुन के फिल्मों में गाना गाने से इनकार कर दिया था।

मगर इन चीजों से मिथुन और योगिता के रिश्ते में कोई फर्क नही पड़ा। आपको बता दें कि दोनों का एक बेटा भी है जिनका नाम महाअक्षय उर्फ मिमोह चक्रवर्ती है। खबरों की माने तो मिथुन और योगिता के बीच आपस में नही बनती, इसके बावजूद दोनो अपने बच्चों के खातिर एक छत के नीचे रहते हैं।

अगर बात करें योगिता के फिल्मी करियर की तो उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्मों में काम किया। यहां तक कि सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और देव आनंद जैसे हीरोज के साथ भी फिल्मों में नजर आई लेकिन इनसब के बावजूद भी वह कभी ए ग्रेड की हिरोइन नही बन पाई।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment