मिथुन चक्रवर्ती को पापा ना कह इस नाम से बुलाते है उनके चारों बच्चे, वजह जान होगी हैरानी

बॉलीवुड में मिथुन डिस्को डांसर के नाम से भी मशहूर है। मिथुन दा का जन्म सन 1950 में कोलकाता में हुआ था। वह 71 साल के हो गए हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की है। मिथुन दा ने ज्यादातर एक्शन ही फिल्में की। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है। उनके तीन बेटे और एक बेटी है , लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उनके चारों बच्चे मिथुन को पापा नहीं बल्कि कुछ और नाम से पुकारते हैं। एक रियलिटी शो के दौरान मिथुन ने इस बात का खुलासा किया था।

इस नाम से बुलाते हैं बच्चे

साल 2009 में मिथुन चक्रवर्ती डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में अतिथि बनकर पहुंचे थे तभी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि मैं तीन बेटों और एक बेटी का पिता हूं लेकिन मेरा कोई भी बच्चा मुझे पापा नहीं बुलाता चारों बच्चे मुझे मिथुन कहते हैं। उन्होंने इसके पीछे का एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी सुनाया था।

इस वजह से पापा नहीं कहते उनके बच्चे

जब उनके सबसे बड़े बेटे मिमोह का जन्म हुआ तो वह 4 साल तक बोल नहीं पाए थे। बस अक्षरों को बोलते थे। 1 दिन हमने उसे मिथुन बोलने के लिए कहा और उसने बोल दिया। यह बात जब डॉक्टरों को बताई तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है और मिमोह को मिथुन बोलने के लिए प्रेरित किया।

आगे मिथुन ने बताया कि मैं मिमोह के डॉक्टर की बात मानते हुए हमने उसे वही बोलना सिखाया। जब मिमोह बड़ा हुआ तो तब से अब तक वह मुझे मिथुन ही कह कर बुलाता है। मिमोह के बाद दो और बेटे हुए और वह भी मुझे मिथुन बुलाने लगे। जब छोटी बेटी हुई तो उसने भी भाइयों से यही कहना सिखा । तब से मेरे सारे बच्चे मुझे मिथुन ही बुलाते हैं।

फिल्मों मे आने से पहले करते थे ये काम

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मिथुन एक कट्टर नक्सली थे लेकिन उनके एकमात्र भाई की मौत होने के बाद उन्होंने नक्सली आंदोलन से खुद को अलग कर लिया। परिवार की कठिनाइयों की वजह से भी उन्होंने अपना रास्ता बदला और परिवार में लौट आए थे।

इनहोने ने अपने करियर में कई नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किए हैं । उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म मृगया से की थी। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था।

मिथुन एक ऐसे अभिनेता हैं जो अब तक 350 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। मिथुन ने डिस्को डांसर, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, दाता, अग्निपथ, वारदात, जाल, भ्रष्टाचार, हमसे है जमाना, चरणों की सौगंध, करिश्मा कुदरत का, जंग, स्वर्ग से सुंदर, कसम पैदा करने वाले की, बॉक्सर, बाजी, जल्लाद, शपथ जैसी कई फिल्में की है।

एक समय ऐसा भी आया जब मिथुन की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। साल 1993 से लेकर 1998 के बीच उनका करियर ढलान पर था, उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुई थी।

Manish Kumar

Leave a Comment