मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun ChakrabortyViral Image) के फैन उनकी सेहत को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मिथुन चक्रवर्ती की यह तस्वीर एक अस्पताल (Mithun Chakraborty Hospitalize)की बताई जा रही ,है जिसमें वह बिस्तर पर सोए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को बीजेपी के एक नेता ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर मिथुन दा के जल्द स्वस्थ (Mithun ChakrabortyHealth Update) होने की कामना की है। ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि- आखिर मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में क्यों है?
वही मिथुन चक्रवर्ती की इस तस्वीर को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मिथुन चक्रवर्ती को किडनी स्टोन के चलते बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई और जल्द ही वह डिस्चार्ज भी हो जाएंगे।
बता दें बीजेपी के पूर्व सांसद अनुपम हज्रा ने मिथुन चक्रवर्ती की यह तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। सांसद ने इस दौरान उनकी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- जल्दी से ठीक हो जाओ मिथुन दा…। इसके साथ ही उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की कुछ पुरानी तस्वीरों का कोलार्ज भी शेयर किया है।
वहीं दूसरी ओर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती का कहना है कि- फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल में भर्ती है। इनका किडनी स्टोन निकल गया है और उनकी सर्जरी सफल रही है। अब उनकी तबीयत में पहले से काफी सुधार है।